सीएचसी सोनवानी पर स्वास्थ्य सेवाएं बाधित

जासं मझौवां (बलिया) सीएचसी सोनवानी पर किसी स्थाई चिकित्साधिकारी की नियुक्ति नहीं होने से स्वास्थ्य सेवाएं बाधित होने लगी है। वहीं चिकित्सालय के निर्माण के समय से ही महिला चिकित्सक का पद सृजित होने के बावजूद आज तक किसी महिला चिकित्सक की नियुक्ति नहीं हो सकी।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 08 Dec 2019 04:30 PM (IST) Updated:Sun, 08 Dec 2019 04:30 PM (IST)
सीएचसी सोनवानी पर स्वास्थ्य सेवाएं बाधित
सीएचसी सोनवानी पर स्वास्थ्य सेवाएं बाधित

जासं, मझौवां (बलिया) : सीएचसी सोनवानी पर किसी स्थाई चिकित्साधिकारी की नियुक्ति नहीं होने से स्वास्थ्य सेवाएं बाधित होने लगी है। चिकित्सालय के निर्माण के समय से ही महिला चिकित्सक का पद सृजित होने के बावजूद आज तक किसी महिला चिकित्सक की नियुक्ति नहीं हो सकी।

उल्लेखनीय है कि वर्तमान अधीक्षक बलिया में डिप्टी सीएमओ के पद पर तैनात हैं। जिसके कारण उन्हें जनपदीय कार्यों से ही फुर्सत नहीं मिल पा रही है। इससे सीएचसी की व्यवस्था सुचारू रूप से संचालित नहीं हो पा रही है। आधा दर्जन चिकित्सकों की नियुक्ति के बावजूद एकमात्र आयुष चिकित्सक के भरोसे अस्पताल संचालित हो रहा है। एक्सरे मशीन मौजूद होने के बावजूद टेक्निशियन की नियुक्ति न होने से रोगियों को बाहर से एक्स-रे कराना पड़ता है। ग्रामीणों ने सीएमओ का ध्यान इस तरफ आकृष्ट किया है।

chat bot
आपका साथी