स्वास्थ्य विभाग पूरी करेगा मांगें, आमरण अनशन समाप्त

जागरण संवाददाता बैरिया (बलिया) सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोनबरसा परिसर में चार दिनों तक चल

By JagranEdited By: Publish:Fri, 24 Sep 2021 06:17 PM (IST) Updated:Fri, 24 Sep 2021 06:17 PM (IST)
स्वास्थ्य विभाग पूरी करेगा मांगें, आमरण अनशन समाप्त
स्वास्थ्य विभाग पूरी करेगा मांगें, आमरण अनशन समाप्त

जागरण संवाददाता, बैरिया (बलिया) : सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोनबरसा परिसर में चार दिनों तक चले क्रमिक अनशन के बाद शुक्रवार को छात्र नेताओं ने आमरण अनशन शुरू किया। चार घंटे में जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग की तंद्रा टूट गई। प्रभारी सीएमओ डा. आनंद कुमार व उपजिलाधिकारी बैरिया अभय कुमार सिंह मौके पर पहुंच गए। अनशनकारियों की लगभग सभी मांगों को स्वास्थ्य विभाग ने मान लिया। एसडीएम ने भी स्वास्थ्य विभाग को कई निर्देश दिए। इसके बाद छात्रों का आमरण अनशन समाप्त हो गया। छात्रनेता सुधाकर विक्रम सिंह, मनु मिश्र व शशिभूषण यादव द्वारा सोनबरसा अस्पताल परिसर में आमरण अनशन शुरू करने के बाद मौके पर पहुंचे प्रभारी सीएमओ व एसडीएम से वार्ता के बाद तय हुआ कि महिला चिकित्साधिकारी अब सप्ताह में छह दिन अस्पताल में नियमित रूप से बैठेंगी। उपजिलाधिकारी व प्रभारी सीएमओ ने अनशनरत छात्र नेताओं को जूस पिलाकर अनशन तोड़वाया।

chat bot
आपका साथी