आवासीय पट्टे की भूमि के लिए कटान पीड़ितों ने दिया धरना

जागरण संवाददाता बैरिया (बलिया) कटान पीड़ितों को आवासीय पट्टा उपलब्ध कराने व आवंटित पट्ट

By JagranEdited By: Publish:Tue, 22 Jun 2021 06:36 PM (IST) Updated:Tue, 22 Jun 2021 06:36 PM (IST)
आवासीय पट्टे की भूमि के लिए कटान पीड़ितों ने दिया धरना
आवासीय पट्टे की भूमि के लिए कटान पीड़ितों ने दिया धरना

जागरण संवाददाता, बैरिया (बलिया) : कटान पीड़ितों को आवासीय पट्टा उपलब्ध कराने व आवंटित पट्टे की भूमि पर कब्जा दिलाने के लिए इंटक के जिलाध्यक्ष विनोद सिंह के नेतृत्व में कटान पीड़ितों ने उपजिलाधिकारी कार्यालय के सामने मंगलवार से क्रमिक धरना शुरू कर दिया। विनोद सिंह ने बताया कि तीन दिनों तक क्रमिक धरना के बाद भी अगर हल नहीं निकला जो यह अनिश्चित कालीन धरने में तब्दील हो जाएगा।

2017 में चांददीयर के 152 परिवारों को आवासीय भूमि का पट्टा आवंटित किया गया था। इनमें महज नौ कटान पीड़ितों को कब्जा दिलाया जा चुका है, शेष लोग पांच वर्षों से आवंटित पट्टे का कागज लेकर बीएसटी बंधे पर बसे हुए हैं। अब उस बंधे पर सड़क के चौड़ीकरण को लेकर पीडब्ल्यूडी ने आशियाना हटवाने को कहा है।

chat bot
आपका साथी