दो पक्षों के बीच संघर्ष में आधा दर्जन लोग घायल

जासं रसड़ा (बलिया) कोतवाली क्षेत्र के मंदा गांव में बुधवार को सुबह लगभग छह बजे पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्षों के बीच हुए संघर्ष में आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 08 Jul 2020 04:56 PM (IST) Updated:Wed, 08 Jul 2020 04:56 PM (IST)
दो पक्षों के बीच संघर्ष में आधा दर्जन लोग घायल
दो पक्षों के बीच संघर्ष में आधा दर्जन लोग घायल

जासं, रसड़ा (बलिया) : कोतवाली क्षेत्र के मंदा गांव में बुधवार को सुबह लगभग छह बजे पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्षों के बीच हुए संघर्ष में आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए दोनों पक्षों से लगभग आधा दर्जन लोगों को हिरासत में ले लिया है। गांव में काफी दिनों से दोनों पक्षों के बीच किसी मामले को लेकर रंजिश चली आ रही थी। बुधवार को सुबह बकरी बांधने लेकर यह रंजिश खुलकर सामने आ गई और दोनों पक्षों में संघर्ष शुरू हो गया। इसमें परवेज आलम (35), जावेद (20), इजहार अहमद (55), मु.असलम (35), सब्बीर अली (22) तथा बच्चालाल (20) लहूलुहान हो गए। घायलों को तत्काल रसड़ा अस्पताल लाया गया जहां से जावेद व इजहार को रेफर कर दिया गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों पक्षों से आरोपितों को हिरासत में ले लिया।

chat bot
आपका साथी