जाति प्रमाणपत्र के लिए गोंड समाज ने सौंपा ज्ञापन

जागरण संवाददाता बिल्थरारोड (बलिया) बिल्थरारोड तहसील में अखिल भारतवर्षीय गोंड महासभा के

By JagranEdited By: Publish:Sun, 05 Dec 2021 06:47 PM (IST) Updated:Sun, 05 Dec 2021 06:47 PM (IST)
जाति प्रमाणपत्र के लिए गोंड समाज ने सौंपा ज्ञापन
जाति प्रमाणपत्र के लिए गोंड समाज ने सौंपा ज्ञापन

जागरण संवाददाता, बिल्थरारोड (बलिया) : बिल्थरारोड तहसील में अखिल भारतवर्षीय गोंड महासभा के पदाधिकारियों ने जाति प्रमाणपत्र को लेकर तहसीलदार ओपी पांडेय को ज्ञापन सौंपा। गोंड समाज के अध्यक्ष श्रीकांत गोंड, संरक्षक गुलाबचंद्र गोंड ने बताया कि गोंड जाति का पिछले एक वर्ष से जाति प्रमाणपत्र तहसील पर नहीं बनाया जा रहा है। इस कारण हजारों युवाओं का भविष्य अधर में लटका है। जबकि तहसीलदार ने उन्हें जाति प्रमाण पत्र के लिए आनलाइन की बजाय आफ लाइन आवेदन करने की सलाह दी। कहा कि आफ लाइन आवेदन देने का कोई मतलब नहीं है। गोंड समाज के पदाधिकारियों ने तहसीलदार पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया। कहा कि तहसीलदार के तानाशाही रवैये से उनका एक साल से जाति प्रमाणपत्र जारी नहीं किया जा रहा है। ज्ञापन देने वालों में गुलाबचंद्र, श्रीकांत, शशिभूषण, बृजेश कुमार, अमरेश कुमार, जगदीश आदि शामिल थे।

chat bot
आपका साथी