जाति प्रमाण पत्र को अनिश्चितकालीन धरने पर बैठा गोंड समाज

जागरण संवाददाता बैरिया (बलिया) गोंड समाज के लोगों को स्थानीय तहसील प्रशासन द्वारा अनुसूचित ज

By JagranEdited By: Publish:Mon, 25 Oct 2021 06:05 PM (IST) Updated:Mon, 25 Oct 2021 06:05 PM (IST)
जाति प्रमाण पत्र को अनिश्चितकालीन धरने पर बैठा गोंड समाज
जाति प्रमाण पत्र को अनिश्चितकालीन धरने पर बैठा गोंड समाज

जागरण संवाददाता, बैरिया (बलिया) : गोंड समाज के लोगों को स्थानीय तहसील प्रशासन द्वारा अनुसूचित जनजाति का प्रमाण पत्र जारी नहीं किए जाने से नाराज गोंड समाज के लोग सोमवार से बैरिया तहसील परिसर में अनिश्चितकालीन धरना पर बैठ गए। गोंड छात्र संघर्ष समिति के तत्वावधान में धरना पर बैठे समुदाय के लोगों का कहना है कि शासनादेश, उच्च न्यायालय के आदेश तथा उच्चाधिकारियों के निर्देश के बावजूद जानबूझकर अनुसूचित जनजाति का प्रमाण पत्र जारी नहीं किया जा रहा है। इससे गोंड समुदाय के लोगों को आरक्षण की सुविधा से वंचित होना पड़ रहा है। आंदोलनकारियों का कहना है कि जिलाधिकारी सब कुछ जान कर भी मूकदर्शक बनी हुई हैं। हाल के पंचायत चुनाव में गोंड समाज के लोग अनुसूचित जनजाति के आरक्षित पदों पर चुनाव लड़े और जीते भी कितु चुनाव के अलावा अन्य सुविधाओं के लिए प्रमाण पत्र जारी नहीं किया जा रहा है। राज्यपाल को संबोधित पत्रक गोंड समाज के नेताओं ने उप जिलाधिकारी को सौंपा। इस दौरान अमरजीत गोंड, महामंत्री उमेश, संजीत, अजीत, उमेश, रामबाबू व ट्विकल ने परंपरागत हुरुका वाद्य यंत्र तथा नृत्य और गीत का भी प्रदर्शन किया।

chat bot
आपका साथी