बाहर से चकाचक, अंदर से टपकती है छत

जागरण संवाददाता बिल्थरारोड (बलिया) शिक्षा क्षेत्र सीयर के तिरनईखुर्द स्थित प्राथमिक स्कूल का

By JagranEdited By: Publish:Fri, 25 Jun 2021 06:16 PM (IST) Updated:Fri, 25 Jun 2021 06:16 PM (IST)
बाहर से चकाचक, अंदर से टपकती है छत
बाहर से चकाचक, अंदर से टपकती है छत

जागरण संवाददाता, बिल्थरारोड (बलिया) : शिक्षा क्षेत्र सीयर के तिरनईखुर्द स्थित प्राथमिक स्कूल का भवन बाहर से चकाचक दिखता है। जबकि अंदर से यहां का हर कमरा बारिश में टपकता है। रंगाई-पोताई और पेंटिग से स्कूल भवन काफी भव्य नजर आता है वहीं कमरों के भीतर की छत से ढलाई का छड़ भी दिखता है। दीवार का प्लास्टर टूटकर गिर रहा है। यहां पढ़ाई कराना किसी बड़े हादसे को निमंत्रण देने से कम नहीं है। शुक्रवार को बीईओ सुरेंद्र नाथ त्रिपाठी ने स्कूल भवन का निरीक्षण किया तथा भवन की मरम्मत और निर्माण का भरोसा दिया। बीईओ ने निरीक्षण के दौरान प्रधान से विद्यालय प्रबंध समिति द्वारा भवन निर्माण के लिए प्रस्ताव पारित करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान देवेंद्र कुमार वर्मा, प्रभारी प्रधानाचार्य आलोक कुमार, वीरेंद्र यादव, मीरा देवी, उषा, धर्मेंद्र कुमार आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी