मोबाइल से छात्रा की फोटो खींच रहे युवक को पकड़ा

नगर के चित्तुपाण्डेय चौराहे पर शनिवार को दोपहर में एक युवक चौराहे पर खड़ी एक छात्रा का मोबाइल से फोटो ¨खच रहा था। यह देख छात्रा फोटों खिचने का आरोप लगाते हुए युवक को पकड़ ली। तब तक उसी विद्यालय के छात्र वहां आगए और उस लड़के से मोबाइल छिन कर मोबाइल चेंक करने लगे। इसमें छात्रा का फोटो देख डिलीट करने का दबाव बनाने लगे। इस पर युवक विरोध करने लगा। जिसपर छात्रा ने पास चौराहे पर खड़ी यूपी 100 पुलिस को पूरा मामला बताया। पुलिस ने फोटो खिच रहे युवक को मोबाइल के साथ पकड़ लिया। उसी समय इस विद्यालय के प्रबंधक गाड़ी से गुजर रहे थे उनको देखकर छात्रों ने गाड़ी रोककर पूरा मामला बताया। प्र

By JagranEdited By: Publish:Sat, 12 Jan 2019 07:35 PM (IST) Updated:Sat, 12 Jan 2019 07:35 PM (IST)
मोबाइल से छात्रा की फोटो 
खींच रहे युवक को पकड़ा
मोबाइल से छात्रा की फोटो खींच रहे युवक को पकड़ा

जासं बलिया : नगर के चित्तूपाण्डेय चौराहे पर शनिवार को दोपहर में एक युवक चौराहे पर खड़ी एक छात्रा का मोबाइल से फोटो खींच रहा था। यह देख छात्रा फोटो खींचने का आरोप लगाते हुए युवक को पकड़ लिया। तभी अन्य छात्र भी वहां आ गए और उस लड़के से मोबाइल छीनकर मोबाइल चेक करने लगे। इसमें छात्रा का फोटो देख डिलीट करने का दबाव बनाने लगे। इस पर युवक विरोध करने लगा। छात्रा ने पास चौराहे पर खड़ी यूपी 100 पुलिस को पूरा मामला बताया। पुलिस ने फोटो खिच रहे युवक को मोबाइल के साथ पकड़ लिया। इस बीच विद्यालय के प्रबंधक की गाड़ी वहां से गुजर रही थी। छात्रों ने गाड़ी रोककर प्रबंधक को पूरा मामला बताया। छात्रा ने बताया की फोटो खींच रहा युवक मेरे विद्यालय में साथ पढ़ता है। प्रबंधक ने युवक से मोबाइल लेकर अभिभावक के साथ विद्यालय आने के लिए कहा और छात्रा को घर भेजा।

chat bot
आपका साथी