दहेज उन्मूलन को छात्राओं की शिक्षा एकमात्र विकल्प

जासं, बेरुआरबारी (बलिया) : जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय के प्रांगण में गांधी महाविद्यालय मिड्ढा-बेरुआरबारी, बलिया के राष्ट्रीय सेवा योजना के दोनों इकाइयों के सात दिवसीय विशेष शिविर के तीसरे दिन बौद्धिक कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि कुंवर ¨सह पीजी कॉलेज, बलिया के राजनीति विज्ञान के प्रवक्ता डॉ.हरिशंकर ¨सह द्वारा मां सरस्वती एवं स्वामी विवेकानंद के चित्र के सम्मुख पुष्पार्चन व दीप प्रज्ज्वलन से हुआ।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 06 Feb 2019 06:37 PM (IST) Updated:Wed, 06 Feb 2019 06:37 PM (IST)
दहेज उन्मूलन को छात्राओं
की शिक्षा एकमात्र विकल्प
दहेज उन्मूलन को छात्राओं की शिक्षा एकमात्र विकल्प

जासं, बेरुआरबारी (बलिया) : जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय के प्रांगण में गांधी महाविद्यालय मिड्ढा-बेरुआरबारी, बलिया के राष्ट्रीय सेवा योजना के दोनों इकाइयों के सात दिवसीय विशेष शिविर का आयोजन किया गया। बौद्धिक कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि कुंवर ¨सह पीजी कॉलेज, बलिया के राजनीति विज्ञान के प्रवक्ता डॉ.हरिशंकर ¨सह ने मां सरस्वती एवं स्वामी विवेकानंद के चित्र पर माल्यार्पण कर किया।

'दहेज उन्मूलन' विषय पर मुख्य अतिथि ने बताया कि समाज में फैली तमाम रूढि़यों एवं कुपरंपराओं में सबसे अधिक कलंकित करने वाली प्रथा दहेज प्रथा है। विशिष्ट अतिथि बांसडीह महाविद्यालय के ¨हदी विभाग के अध्यक्ष डॉ.सत्येंद्र पांडेय ने कहा कि विवाह में दहेज लेना व देना दोनों पाप है। गौतम, कुबेर, नीरज आदि ने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम अधिकारी डॉ. रवि भूषण मिश्र ने स्वागत किया। संचालन डॉ.मीरा पाण्डेय ने किया। सुधीर कुमार मिश्र, राज नारायण तिवारी आदि थे।

chat bot
आपका साथी