विद्यालय से रहस्मय तरीके से गायब हुईं बालिका

जिले के विभिन्न क्षेत्रों से बच्चों के गायब होने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। हालांकि प्रशासन ऐसे किसी ीाी गिरोह या गैंग के सक्रिय होने की बात से नकारता रहा है लेकिन दिन-ब-दिन बच्चों गायब होने की बढ़ती घटनाओं ने अभिभावकों की नींदद हराम कर दी है। पिछले चार दिनों में चार बच्चों के गायब होने की घटना का अभी पर्दाफास नहीं हो पाया

By JagranEdited By: Publish:Mon, 26 Aug 2019 07:55 PM (IST) Updated:Tue, 27 Aug 2019 06:31 AM (IST)
विद्यालय से रहस्मय तरीके से गायब हुईं बालिका
विद्यालय से रहस्मय तरीके से गायब हुईं बालिका

जागरण संवाददाता, बलिया: जिले के विभिन्न क्षेत्रों से बच्चों के गायब होने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। हालांकि प्रशासन ऐसे किसी गिरोह या गैंग के सक्रिय होने की बात से नकारता रहा है लेकिन दिन-ब-दिन बच्चों गायब होने की बढ़ती घटनाओं ने अभिभावकों की नींद हराम कर दी हैं। पिछले चार दिनों में चार बच्चों के गायब होने की घटना का अभी पर्दाफाश नहीं हो पाया कि सोमवार को रेवती क्षेत्र से एक बालिका के गायब होने की घटना से चारों ओर हड़कम्प मच गया। बच्चों के गायब होने की हो रही घटनाओं को देखते हुए लोगों को अब किसी गिरोह या गैंग के सक्रिय होने का आभास हो चला है। लोगों का कहना है कि भले ही पुलिस प्रशासन इससे इत्तेफाक नहीं रखता हो लेकिन कुछ न कुछ है जरूर जिसकी वजह से ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति हो रही हैं।

रेवती: नगर के गुदरी बाजार वार्ड संख्या ग्यारह निवासी चंद्रशेखर माली की दस वर्षीय पुत्री विद्यालय से रहस्यमय तरीके से गायब हो गईं। इसकी सूचना मिलते ही परिजन परेशान हो उठे। पुलिस को बालिका के गायब होने की सूचना दे दी गई है। चद्रशेखर माली पुत्री नंदनी दक्षिण टोला स्थित कन्या प्राथमिक विद्यालय में कक्षा चार की छात्रा हैं। सोमवार को वह स्कूल पढ़ने गई थीं। दोपहर की छुट्टी होने पर वह घर नहीं पहुंचीं। इस पर परिजन खोजबीन शुरू कर दिए। शाम तक बालिका का कहीं पता नहीं चला तो किसी अनहोनी की आशंका से थाना पहुंच कर मामले से अवगत कराया। क्षेत्र में बच्चा चोरी की अफवाहों से लोग दहशत में है। तीन संदिग्ध युवकों को ग्रामीणों

ने किया पुलिस के हवाले

जासं, मनियर : बच्चा चोर के संदेह पर ग्रामीणों ने थाना क्षेत्र के दो अलग-अलग गांवों से तीन लोगों को पकड़ कर यूपी 100 को सौंप दिया। पुलिस उक्त युवकों पूछताछ करने का प्रयास कर रही है लेकिन युवकों की भाषा स्पष्ट समझ में नहीं आ पा रही है। सोमवार को दो युवक बड़सरी जागीर नहर के रास्ते से गुजर रहे थे। अनजान युवकों को देखकर गांव के युवाओं ने पूछताछ करनी शुरु कर दी। भाषांतर होने के कारण बात स्पष्ट नहीं हो पा रही थी। इसी बीच उन युवकों ने पूछताछ करने वाले युवक पर हमला कर दिया। इसी क्रम में इलाके के रिगवन गांव में भी एक अनजान युवक को देखकर ग्रामीण पूछताछ करने लगे। उक्त युवक गाय भूलने की बात बताते हुए एक खूंटे पर बंधी गाय को अपना बताने लगा। ग्रामीण जब उसे पकड़ना चाहे तो भागने लगा। यह देख गांव के युवकों ने दौड़ाकर उसे पकड़ लिया। उक्त युवक का एक और साथी था जो मौका देखकर भाग निकला। इन युवकों ने अपना नाम कार्लूस पुत्र जोहर, प्रकाश गांगी पुत्र लाइरुस टोपनू, पतरिश टेंटे पुत्र जूनाद टेंटे निवासी पनबड़ी थाना डिकिया जोले, जिला तेजपुर (असम) बताया।

chat bot
आपका साथी