गाजीपुर से तूर्तीपार अब नया स्टेट हाईवे, पूर्वांचल एक्सप्रेस से कनेक्टिविटी आसान

जागरण संवाददाता बलिया पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे से बलिया की कनेक्टिविटी सुगम करने की कोशिश ह

By JagranEdited By: Publish:Fri, 26 Nov 2021 05:47 PM (IST) Updated:Fri, 26 Nov 2021 05:47 PM (IST)
गाजीपुर से तूर्तीपार अब नया स्टेट हाईवे, पूर्वांचल एक्सप्रेस से कनेक्टिविटी आसान
गाजीपुर से तूर्तीपार अब नया स्टेट हाईवे, पूर्वांचल एक्सप्रेस से कनेक्टिविटी आसान

जागरण संवाददाता, बलिया : पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे से बलिया की कनेक्टिविटी सुगम करने की कोशिश है। गाजीपुर से तूर्तीपार तक करीब 74 किलोमीटर सड़क अभी तक तीन हिस्से में बांटी गई थी, लेकिन अब लोक निर्माण विभाग मुख्यालय ने तीनों को मिलाकर एक राजमार्ग घोषित किया है। सड़क को स्टेट हाईवे-108 कोड आवंटित किया गया है। बलिया के हिस्से में करीब 47 किलोमीटर तक करीब 503 गड्ढे भर दिए गए हैं, इस रास्ते से आवागमन को सुगम बनाया जा रहा है। 40 लाख रुपये से पैचवर्क कार्य पूरा किया गया है। अभी गाजीपुर के हिस्से में पड़ रही 27 किलोमीटर सड़क गड्ढे में तब्दील हो चुकी है, इस पर काम होना बाकी है। इस राजमार्ग को अगले साल फोरलेन करने की भी तैयारी चल रही है। उसका अलग खाका खींचा जाने लगा है। अप्रैल 2022 में प्रस्ताव शासन को भेजने की दिशा में काम चल रहा है।

-----------------

देवरिया तक जाने का है प्रमुख मार्ग

पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर कासिमाबाद से प्रतिदिन हजारों वाहन बलिया इसी मार्ग से आते-जाते हैं। लखनऊ और दिल्ली की बेहतर कनेक्टिविटी इसी रास्ते से ही है। तूर्तीपार तक करीब 50 किलोमीटर की यात्रा सबके लिए चुनौती से कम नहीं थी। यह मार्ग रसड़ा के रास्ते आगे चलकर देवरिया और गोरखपुर को भी जोड़ता है, इसके चलते इस पर ट्रैफिक बहुत ज्यादा है। कठवां मोड़ से कासिमाबाद तक हिस्सा गाजीपुर में है, जबकि उसके आगे सिधागरघाट से रसड़ा और रसड़ा से तूर्तीपार तक काम बलिया के जिम्मे है।

----------------

कोट गाजीपुर से तूर्तीपार रोड अब स्टेट हाईवे हुआ है। कोड आवंटित हो गया है। पूर्वांचल एक्सप्रेस वे इसका जुड़ाव होने के कारण इसके गड्ढे भरने की मांग लंबे समय से उठ रही थी। -- जितेंद्र सिंह, अधिशासी अभियंता, लोक निर्माण विभाग

chat bot
आपका साथी