वक्त पर नहीं उठ रहा कूड़ा, दुर्गध से सांस लेना मुश्किल

जागरण संवाददाता बलिया किसी भी शहर की सुंदरता सफाई से होती है। शहर यदि साफ नहीं ह

By JagranEdited By: Publish:Fri, 23 Jul 2021 06:02 PM (IST) Updated:Fri, 23 Jul 2021 06:02 PM (IST)
वक्त पर नहीं उठ रहा कूड़ा, दुर्गध से सांस लेना मुश्किल
वक्त पर नहीं उठ रहा कूड़ा, दुर्गध से सांस लेना मुश्किल

जागरण संवाददाता, बलिया : किसी भी शहर की सुंदरता सफाई से होती है। शहर यदि साफ नहीं हैं तो वहां रोगों का जन्म होता है। संक्रामक बीमारियां फैलने लगती हैं। यह जानते हुए भी नगरपालिका शहर की सफाई पर ध्यान नहीं दे रहा है। सड़क के बीच में कूड़ा रखा पड़ा है। उसे बेसहारा पशु मौके पर ही बिखेर दे रहे हैं। जिम्मेदार यह कहने से बाज नहीं आ रहे कि शहर में साफ-सफाई का बेहतर इंतजाम है।

----------------

सीन 1 : बहादुरपुर कालोनी में सड़क पर पड़ा था कूड़ा, नगरपालिका के वाहन देर शाम तक भी कूड़ा नहीं उठाए थे। वह बजबजा रहा था। सीन 2 : आवास विकास कालेानी में भी कूड़ा नहीं उठाया गया है। मोहल्ले के लोग गंदगी से परेशान हैं। नगरपालिका को कोई चिता नहीं है। सीन 3 : धूम बाबा गली में भी कूड़ा जमा था, बेसहारा पशु उसे बिखेर रहे थे, इससे राहगीरों को भी परेशानी हो रही थी लेकिन कूड़ा नहीं उठा था। सीन 4 : शहर कोतवाली के सामने वाली गली में भी कूड़ा जमा होने से लोग परेशान थे लेकिन जिम्मेदार इस ओर देख नहीं रहे हैं।

----------------------

कोट

शहर की सफाई व्यवस्था पर खास फोकस है। इसके लिये सफाई कर्मचारियों को समय से कूड़ा उठान व निस्तारण के निर्देश दिये गये हैं।

-- दिनेश विश्वकर्मा, अधिशासी अधिकारी, नगर पालिका परिषद

chat bot
आपका साथी