गंगा मुक्ति अभियान के तहत घाट पर हुई सफाई

जागरण संवाददाता बलिया गंगा मुक्ति एवं प्रदूषण विरोधी अभियान के तहत बुधवार की सुबह बिचला गंग

By JagranEdited By: Publish:Wed, 13 Jan 2021 04:11 PM (IST) Updated:Wed, 13 Jan 2021 04:11 PM (IST)
गंगा मुक्ति अभियान के तहत घाट पर हुई सफाई
गंगा मुक्ति अभियान के तहत घाट पर हुई सफाई

जागरण संवाददाता, बलिया: गंगा मुक्ति एवं प्रदूषण विरोधी अभियान के तहत बुधवार की सुबह बिचला गंगा घाट पर गंगा भक्तों ने साफ-सफाई की। साथ ही गंगा को स्वच्छ व निर्मल बनाने के अभियान को मूर्त रूप देने का संकल्प लिया।

इस मौके पर अभियान के प्रवर्तक एवं राष्ट्रीय प्रभारी रमाशंकर तिवारी ने कहा कि विज्ञान, प्रकृति को क्षतिग्रस्त करेगा तो नदिया कदापि सलामत नहीं होंगी। न्यायालय के निर्णय के इतर जिले में कटहलनाला निरंतर हजारों क्यूसेक मल जल लेकर पतित पावनी गंगा की पीड़ा को बढ़ा रहा है। इस पर उन्होंने शासन व प्रशासन का ध्यान केंद्रित किया है। साथ ही नगर पालिका परिषद से सवाल पूछे एवं सुझाव भी दिए। गंगा घाट पर पतित पावनी में फेंके गए अपशिष्ट, पालीथिन की थैलियां तथा स्नानार्थियों द्वारा फेंक गए दातुन आदि की साफ-सफाई की गई। इस मौके पर राजकुमार शाह, शिवकुमार राम, राजेंद्र पांडेय, बुधन पांडेय, दुर्गेश यादव, वेद प्रकाश वर्मा, साहिल वर्मा आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी