चित्तू पांडेय चौराहे को मिले जाम से मुक्ति

जनपद के चित्तू पांडेय चौराहा पर रेलगाड़ियों के आवागमन के दौरान

By JagranEdited By: Publish:Mon, 25 Jan 2021 05:21 PM (IST) Updated:Mon, 25 Jan 2021 05:21 PM (IST)
चित्तू पांडेय चौराहे को मिले जाम से मुक्ति
चित्तू पांडेय चौराहे को मिले जाम से मुक्ति

जागरण संवाददाता, बलिया : जनपद के चित्तू पांडेय चौराहा पर रेलगाड़ियों के आवागमन के दौरान क्रासिग गेट बंद होने से अत्यधिक जाम लग जाना रोजमर्रा की बात हो गई है। इसके चलते शहर या कचहरी जाने वालों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। कभी-कभी तो जाम से निकलने में घंटों लग जाते हैं। ओवरब्रिज भी बना तो हाथी दांत ही साबित हो रहा है। नीति नियंताओं ने ऐसी बुद्धि लगाई कि अस्पताल, कचहरी या जेल जाने वाले ही इसका ज्यादा उपयोग कर पाते हैं।

मुख्य शहर में जाने के लिए चित्तू पांडेय चौराहे पर पुल से लगायत न तो कोई सीढ़ी बनाई गई है और न ही ओवरब्रिज को पूर्व दिशा में मोड़ा गया है। क्रासिग के पास पूर्व तरफ आने जाने के लिए स्थान भी है परंतु रेलवे का अड़ियल रवैया इसमें बाधक बन रहा है। बाईपास रोड का प्रस्तावित निर्माण भी हवाहवाई साबित हो रहा है। इस विकट परिस्थिति में प्रबुद्ध वर्ग व प्रशासन दोनों को साथ बैठकर समस्या का समाधान ढूंढना चाहिए ताकि आमजन को जाम स राहत मिल सके।

chat bot
आपका साथी