पांच पात्रों को दिया निशुल्क खाद्यान्न

बलिया सीएम ने हैबतपुर गांव में पांच पात्र राशनकार्ड धारकों को प्रधानमंत्री अन्न योजना के तहत

By JagranEdited By: Publish:Fri, 18 Jun 2021 06:14 PM (IST) Updated:Fri, 18 Jun 2021 06:14 PM (IST)
पांच पात्रों को दिया निशुल्क खाद्यान्न
पांच पात्रों को दिया निशुल्क खाद्यान्न

बलिया : सीएम ने हैबतपुर गांव में पांच पात्र राशनकार्ड धारकों को प्रधानमंत्री अन्न योजना के तहत पांच-पांच किलो निशुल्क खा्द्यान्न दिया। राशन पाने वालों में दो पात्र गृहस्थी व तीन अंत्योदय कार्ड धारक शामिल थे। किरन देवी ने बताया कि सीएम के हाथों राशन मिला। इससे पूरा परिवार खुश है। कोरोना काल में इससे काफी मदद मिली है। बीरबल राम भी काफी उत्साहित नजर आए। उन्होंने मुख्यमंत्री को धन्यवाद दिया।

--

सीएम को देखने के लिए लालायित थे ग्रामीण :

सीएम की एक झलक पाने के लिए ग्रामीण लालायित दिखे। पंचायत भवन के आसपास के घरों में लोगों की भीड़ जुटी रही। हालांकि कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के कारण लोगों को निराशा हुई।

युवा कार्यकर्ताओं को पुलिस ने रोका, लगाए जय श्रीराम के नारे

: हैबतपुर गांव में खुली बैठक के दौरान भाजपा के लगभग एक दर्जन युवा कार्यकर्ता पहुंचे। वे सीएम से मिलना चाहते थे। पुलिस सुरक्षा व्यवस्था का हवाला देकर उन्हें किसी तरह रोका। इसके बाद कार्यकर्ता जय श्रीराम के नारे लगाने लगे।

--

सीएम द्वारा जिस तरह से प्रोत्साहन किया गया, उससे कार्य करने की इच्छाशक्ति बढ़ गई है। कोरोना से जंग में पूरी ताकत से काम किया जाएगा।

-संजू राय, प्रधान, हैबतपुर।

--

मुख्यमंत्री द्वारा योजनाओं की जमीनी हकीकत जानना तारीफ के काबिल है। उन्हें हर व्यक्ति की चिता है।

-- सीमा राय, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता।

--

मुख्यमंत्री से शाबाशी मिलना गर्व की बात है। इससे मनोबल बढ़ेगा। निगरानी समिति और मजबूत होगी। - सुभावती तिवारी, आशा कार्यकर्ता। मुख्यमंत्री सीधे पात्र व्यक्ति से योजना की सच्चाई पूछ रहे हैं। इससे लूट-खसोट करने वालों में भय होगा।

-पनवा देवी, अंत्योदय कार्डधारक।

--

टाइमलाइन

जिले में चार घंटे रहे सीएम 11.40--बजे पुलिस लाइन में उतरा सीएम का हेलीकाप्टर 11.48--बजे जिला अस्पताल 12.05--बजे हैबतपुर गांव 12.25--बजे कलेक्ट्रेट सभागार 3.13--बजे मीडिया ब्रीफिग 3.40--बजे प्रस्थान।

chat bot
आपका साथी