रेवती में चार ट्रांसफार्मर जले, 10 हजार उपभोक्ता परेशान

जागरण संवाददाता रेवती (बलिया) कस्बा में चार ट्रांसफार्मर जलने से 10 हजार उपभोक्ता परेशान

By JagranEdited By: Publish:Tue, 27 Jul 2021 06:33 PM (IST) Updated:Tue, 27 Jul 2021 06:33 PM (IST)
रेवती में चार ट्रांसफार्मर जले, 10 हजार उपभोक्ता परेशान
रेवती में चार ट्रांसफार्मर जले, 10 हजार उपभोक्ता परेशान

जागरण संवाददाता, रेवती (बलिया) : कस्बा में चार ट्रांसफार्मर जलने से 10 हजार उपभोक्ता परेशान हो गये हैं। उनके घरों में अंधेरा है। पेयजल की दिक्कत हो रही है। बिजली विभाग ने कोई सक्रितया दिखाई है। नगर पंचायत के वार्ड एक, दो, पांच, छह व 12 के लोगों ने इसकी शिकायत की, लेकिन ट्रांसफार्मर की न तो क्षमता वृद्धि की गई और न ही विद्युत सप्लाई के तार ही बदले गए। लोड बढ़ने के कारण कहीं तार गिर रहे हैं तो कहीं ट्रांसफार्मर जल रहे हैं। व्यवस्था को ठीक रखने के लिए संविदा पर कुछ स्थानीय लाइन मैन रखे गए हैं लेकिन वे अवैध कनेक्शन वाले लोगों पर प्रतिबंध लगाने में सक्षम नहीं हैं। रेवती थाने के पास 400 केवीए, काली मंदिर के निकट 100 केवीए, वार्ड नंबर आठ में 100 केवीए तथा बीज गोदाम के पास 63 केवीए का ट्रांसफार्मर अचानक जल पड़ा। नगर के समाजसेवी बबलू पांडेय सहित नगर पंचायत के लोगों ने चेतावनी दी है कि जल्द ट्रांसफार्मर नहीं बदला गया तो सभी विद्युत केंद्र रेवती धरना प्रदर्शन के शुरू करेंगे।

---------------- एक माह में दो बार जला ट्रांसफार्मर

नगरा : क्षेत्र के सोनाडी गांव में 25 केवीए का ट्रांसफार्मर एक माह में दो बार जला। पूरा गांव अंधेरे में डूब गया है। ट्रांसफार्मर के बार-बार जलने का कारण अत्यधिक भार होना बताया जा रहा है। समाजसेवी इंद्रजीत तिवारी ने उर्जा मंत्री को ट्यूट कर गांव के जर्जर तार व जले ट्रांसफार्मर को बदलने की गुहार लगाई है।

chat bot
आपका साथी