डेंगू के मिले चार नए मरीज, 49 तक पहुंची संख्या

जागरण संवाददाता बलिया इस समय मौसमी बीमारियों की चपेट में अधिकांश लोग आ रहे हैं। वायरल

By JagranEdited By: Publish:Fri, 24 Sep 2021 05:55 PM (IST) Updated:Fri, 24 Sep 2021 05:55 PM (IST)
डेंगू के मिले चार नए मरीज, 49 तक पहुंची संख्या
डेंगू के मिले चार नए मरीज, 49 तक पहुंची संख्या

जागरण संवाददाता, बलिया : इस समय मौसमी बीमारियों की चपेट में अधिकांश लोग आ रहे हैं। वायरल बुखार के साथ डेंगू के मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। सरकारी आंकड़ों के मुताबिक शुक्रवार को डेंगू के चार नए मरीज मिले। इनको लेकर अब तक जनपद में कुल 49 मरीज मिल चुके हैं। जिला अस्पताल से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य केंद्रों पर मरीजों की भीड़ देखी जा सकती है। जिला अस्पताल में ही रोज लगभग 400 मरीज उपचार के लिए पहुंच रहे हैं। अधिकांश लोग बुखार खांसी से पीड़ित हैं। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. तन्मय कक्कड़ ने कहा कि मौसम में उतार-चढ़ाव के दौरान सेहत का विशेष ध्यान रखने की आवश्यकता होती है। साफ-सफाई का भी पूरा ख्याल रखना चाहिए। मरीजों को समुचित उपचार मिल रहा है।

chat bot
आपका साथी