पहली बार ओएमआर सीट ने छात्रों को खूब उलझाया

जागरण संवाददाता नगरा (बलिया) स्कूल शिक्षा एवं साक्षरता विभाग शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार ने

By JagranEdited By: Publish:Fri, 12 Nov 2021 07:00 PM (IST) Updated:Fri, 12 Nov 2021 07:00 PM (IST)
पहली बार ओएमआर सीट ने छात्रों को खूब उलझाया
पहली बार ओएमआर सीट ने छात्रों को खूब उलझाया

जागरण संवाददाता, नगरा (बलिया) : स्कूल शिक्षा एवं साक्षरता विभाग शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार ने जनपद के चयनित 220 सैंपल स्कूलों में शुक्रवार को आयोजित शैक्षिक स्तर आंकलन परीक्षा में यूपी बोर्ड व परिषदीय विद्यालयों के छात्रों के सामने पहली बार ओएमआर सीट मिला। छात्र काफी देर तक उलझे रहे। सीबीएसई की तर्ज पर मिले गणित व विज्ञान के प्रश्नों ने यूपी बोर्ड के छात्रों को खूब उलझाया। कतिपय विद्यालयों में तो छात्र ओएमआर सीट पर अपना विवरण भी ठीक तरीके से अंकित नहीं कर पा रहे थे।

प्रतियोगी परीक्षा के तर्ज पर हुई परीक्षा छात्रों के लिए बिल्कुल ही नई थी। परीक्षा सुबह 7.30 बजे के बजाय 10 बजे शुरू हुई। सीडीओ प्रवीण वर्मा ने संबंधित अधिकारियों की पर्यवेक्षक के रूप में तैनाती कर पत्र भी जारी किया था। हर ब्लाक के बीडीओ की ड्यूटी पर्यवेक्षण हेतु लगाई गई थी। दो बाहरी शिक्षकों की ड्यूटी लगाई गई थी। एक चयनित सैंपल विद्यालय पर उसी स्कूल के 30 छात्र परीक्षा में शामिल हुए। नगरा ब्लाक में 32 विद्यालयों का चयन सैंपल स्कूल के रूप में किया गया था। इसमें जनता इंटर कालेज नगरा, श्री नरहेजी इंटर कालेज नरहीं, डा. आरआर इंटर कालेज अंवराई खुर्द, महात्मा गांधी इंटर कालेज, राजाराम सिंह इंटर कालेज सिसवार, नंद किशोर उमा विद्यालय, जूनियर हाईस्कूल ताडीबडागांव, सुरेश बहादुर उमा विद्यालय नगरा आदि रहे। दुबहर ब्लाक में आठ, बेलहरी सात, गडवार व सोहांव में नौ, चिलकहर 15, रसड़ा 18, नगरा 32, सीयर 22, नवानगर 19, पंदह 10, मनियर 9, बेरुआरबारी 5, बांसडीह 8, रेवती 9, बैरिया 11, मुरलीछपरा 9 व नगर क्षेत्र बलिया के 8 विद्यालय परीक्षा के लिए चयनित हुए थे। परीक्षा में कक्षा 3, 5, 8 व 10 के छात्र शामिल हुए।

chat bot
आपका साथी