एससी कालेज चौराहे तक पहुंचा बाढ़ का पानी

स्नद्यश्रश्रस्त्र 2ड्डह्लद्गह्म ह्मद्गड्डष्द्धद्गह्य स्ष्ट ष्श्रद्यद्यद्गद्दद्ग द्बठ्ठह्लद्गह्मह्यद्गष्ह्लद्बश्रठ्ठ ह्लद्धह्मश्रह्वद्दद्ध ह्यद्ग2द्गह्मस्नद्यश्रश्रस्त्र 2ड्डह्लद्गह्म ह्मद्गड्डष्द्धद्गह्य स्ष्ट ष्श्रद्यद्यद्गद्दद्ग द्बठ्ठह्लद्गह्मह्यद्गष्ह्लद्बश्रठ्ठ ह्लद्धह्मश्रह्वद्दद्ध ह्यद्ग2द्गह्मस्नद्यश्रश्रस्त्र 2ड्डह्लद्गह्म ह्मद्गड्डष्द्धद्गह्य स्ष्ट ष्श्रद्यद्यद्गद्दद्ग द्बठ्ठह्लद्गह्मह्यद्गष्ह्लद्बश्रठ्ठ ह्लद्धह्मश्रह्वद्दद्ध ह्यद्ग2द्गह्मस्नद्यश्रश्रस्त्र 2ड्डह्लद्गह्म ह्मद्गड्डष्द्धद्गह्य स्ष्ट ष्श्रद्यद्यद्गद्दद्ग द्बठ्ठह्लद्गह्मह्यद्गष्ह्लद्बश्रठ्ठ ह्लद्धह्मश्रह्वद्दद्ध ह्यद्ग2द्गह्म

By JagranEdited By: Publish:Mon, 23 Sep 2019 06:34 PM (IST) Updated:Mon, 23 Sep 2019 06:34 PM (IST)
एससी कालेज चौराहे तक पहुंचा बाढ़ का पानी
एससी कालेज चौराहे तक पहुंचा बाढ़ का पानी

जागरण संवाददाता, बलिया: गंगा की बाढ़ ने शहर के कई मोहल्ले को भी अपनी चपेट में ले लिया है। यहां तक जापलिनगंज चौकी के अंदर पानी घुसने से जवानों का रहना मुश्किल हो गया है। नालों के माध्यम से बाढ़ का पानी एससी कालेज चौराहे पर आ गया है। इससे आने-जाने वालों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

बेदुआ मोहल्ले में बाढ़ विभाग के रेगूलेटर से नालों के माध्यम से पानी शहर के अंदर आ गया है। इससे बेदुआ मोहल्ला की नालियां पूरी तरह से लबालब हो गई है। चूकी शहर का पानी इन्हीं नालों के माध्यम से निकलता है। इससे घरों पानी घर में ही रह जा रहा है। बाढ़ के पानी के दबाव के कारण एससी कालेज चौराहे मुख्य मार्ग पर पानी एक फीट से ऊपर लग गया है। इससे अन्य मोहल्ले भी चपेट में आने लगे है। लोगों के घरों के अंदर गंदा पानी जमा होने लगा है। इससे तरह-तरह की बीमारियों के चपेट में लोग आने लगे है। इधर दुर्गा मंदिर के पास बनने वाला विशाल पंडाल में भी बाढ़ का पानी प्रवेश कर गया है। इससे पंडाल निर्माण का काम भी ठप हो गया है। इसके बाद भी प्रशासनिक अमला इनकी कोई सुधि नहीं ले रहा है। लोग गंदे पानी के बीच गुजरने को मजबूर हो गए है।

chat bot
आपका साथी