दूषित पानी से मर रहीं बरइया पोखरे की मछलियां

फसल बोआई कर रहे यूपी के किसानों को फायरिग करके बिहारी दबंगों ने भगायाफसल बोआई कर रहे यूपी के किसानों को फायरिग करके बिहारी दबंगों ने भगायाफसल बोआई कर रहे यूपी के किसानों को फायरिग करके बिहारी दबंगों ने भगायाफसल बोआई कर रहे यूपी के किसानों को फायरिग करके बिहारी दबंगों ने भगायाफसल बोआई कर रहे यूपी के किसानों को फायरिग करके बिहारी दबंगों ने भगायाफसल बोआई कर रहे यूपी के किसानों को फायरिग करके बिहारी दबंगों ने भगायाफसल बोआई कर रहे यूपी के किसानों को फायरिग करके बिहारी दबंगों ने भगाया

By JagranEdited By: Publish:Mon, 11 Nov 2019 08:01 PM (IST) Updated:Tue, 12 Nov 2019 06:22 AM (IST)
दूषित पानी से मर रहीं बरइया पोखरे की मछलियां
दूषित पानी से मर रहीं बरइया पोखरे की मछलियां

जासं, चितबड़ागांव (बलिया) : स्थानीय नगर पंचायत स्थित बलिया-गाजीपुर मुख्य मार्ग से सटे ऐतिहासिक बरइया पोखरे का अस्तित्व खतरे में है। यहां फिर से ऑक्सीजन की कमी से मछलियों के मरने का सिलसिला जारी हो गया है।

नगर पंचायत का ऐतिहासिक बरइया पोखरा पर ग्रामीण इलाकों के लोग टहलने आए थे, जिन्होंने मछलियों के मरने की सूचना नगर पंचायत अध्यक्ष केसरी नंदन त्रिपाठी को दी। फिर पोखरे की देख-भाल करने वाली समिति के सदस्य भी मौके पर पहुंच गए। लोगों ने पूरे पोखरे में चूने का छिड़काव छोटी नाव से कराकर मरी मछलियों को इकट्ठा करके जमीन में गाड़ दिया ।

chat bot
आपका साथी