तीन दिन बाद भी नहीं दर्ज हुई एफआइआर

कस्बे के युवा व्यवसायी रवि कुमार की आत्महत्या के मामले मे

By JagranEdited By: Publish:Wed, 06 Oct 2021 05:25 PM (IST) Updated:Wed, 06 Oct 2021 05:25 PM (IST)
तीन दिन बाद भी नहीं दर्ज हुई एफआइआर
तीन दिन बाद भी नहीं दर्ज हुई एफआइआर

जागरण संवाददाता, सुखपुरा (बलिया) : कस्बे के युवा व्यवसायी रवि कुमार की आत्महत्या के मामले में तीन दिन बाद भी पुलिस ने एफआइआर दर्ज नहीं की है। आरोप है कि व्यवसायी ने सूदखोरों के दबाव के कारण जान दे दी। व्यवसायियों में पुलिस के प्रति आक्रोश है। मंगलवार की सुबह से शाम तक पीड़ित परिवार को थाने पर बैठाए रखने के बाद कोई कार्रवाई शुरू नहीं हुई। पुलिस नामजद तहरीर देने का दबाव बनाती रही। सोमवार को घटना के दिन मृतक की मां ने पुलिस को दी तहरीर में लिखा था कि रवि कर्ज के बोझ को संभाल नहीं पाया। कर्ज देने वालों के दबाव में उसने आत्महत्या कर ली। ब्याज पर लिए थे 21 लाख रुपये

पीड़ित परिवार ने बताया कि रवि ने सात लोगों से लगभग 21 लाख रुपये कर्ज ब्याज पर लिए थे। इसमें दो व्यक्ति उस पर पैसों के लिए काफी दबाव बना रहे थे। घटना के दिन दुकान में ताला बंद करने की धमकी दी दे चुके थे।

--मामला संज्ञान में है। पीड़ित परिवार ने अभी तहरीर नहीं दी है। पुलिस अपने स्तर से जांच कर रही है। --विवेक श्रीवास्तव, थानाध्यक्ष, सुखपुरा।

chat bot
आपका साथी