हजौली में वित्तीय अनियमितता की 25 अक्टूबर तक पूरी करें जांच

जागरण संवाददाता इंदरपुर (बलिया) पंचायती राज व्यवस्था के तहत ग्राम पंचायतों के विकास के लिए

By JagranEdited By: Publish:Fri, 17 Sep 2021 06:16 PM (IST) Updated:Fri, 17 Sep 2021 06:16 PM (IST)
हजौली में वित्तीय अनियमितता की 25 अक्टूबर तक पूरी करें जांच
हजौली में वित्तीय अनियमितता की 25 अक्टूबर तक पूरी करें जांच

जागरण संवाददाता, इंदरपुर (बलिया) : पंचायती राज व्यवस्था के तहत ग्राम पंचायतों के विकास के लिए बहुत बजट मिल रहा है, लेकिन कई प्रधान खुद का विकास कर रहे हैं। विकास खंड चिलकहर के हजौली में लोकायुक्त को शिकायत हुई है। वर्ष 2015 से 2020 तक विकास कार्यों में कई तरह की अनियमितता की शिकायत की गई है। शिकायतकर्ता रोहित सिंह ने 30 जुलाई 2021 को लोकायुक्त को शिकायती पत्र भेजा था। लोकायुक्त के सचिव अनिल सिंह ने डीएम को पत्र भेज कर त्रिस्तरीय कमेटी में प्रशासनिक अधिकारी, पुलिस अधिकारी एवं अभियोजन अधिकारी को शामिल करने के लिए कहा है। 25 अक्टूबर तक जांच पूरी करने के लिये कहा है।

chat bot
आपका साथी