ब्लाक मुख्यालय पर रखनी होगी भुगतान से जुड़ी फाइल

जागरण संवाददाता बलिया महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार योजना में ग्राम पंचायतों में किए

By JagranEdited By: Publish:Wed, 27 Oct 2021 03:45 PM (IST) Updated:Wed, 27 Oct 2021 03:45 PM (IST)
ब्लाक मुख्यालय पर रखनी होगी भुगतान से जुड़ी फाइल
ब्लाक मुख्यालय पर रखनी होगी भुगतान से जुड़ी फाइल

जागरण संवाददाता, बलिया : महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार योजना में ग्राम पंचायतों में किए गए भुगतान की पत्रावली की एक प्रति विकास खंड कार्यालय में अनिवार्य रूप रखनी होगी, ताकि किसी किस्म की जांच के दौरान उसका तत्काल अवलोकन किया जा सके। बुधवार को मुख्य विकास अधिकारी कार्यालय से पत्र जारी कर समस्त विकास खंड प्रभारियों को निर्देशित किया गया है। पत्र में स्पष्ट है कि अक्सर विकास खंडों के निरीक्षण के दौरान मनरेगा से जुड़े भुगतान की पत्रावली तलब करने पर यह कहा जाता है कि पत्रावली ग्राम पंचायत कार्यालय में रहती है, जिससे जांच प्रभावित होती है। शिकायत है कि प्रधान एवं रोजगार सेवकों द्वारा आने वाले सगे संबंधियों के नाम से जाबकार्ड बनाकर भुगतान करा लिया जाता है जो कि पूरी तरह वित्तीय अनियमितता है। पत्र में समस्त बीडीओ को निर्देशित किया गया कि ग्राम पंचायतों में मनरेगा के भुगतान की एक प्रति विकास खंड कार्यालय पर अनिवार्य रूप से रखा जाए ताकि किसी भी पंचायत की जांच के दौरान तत्काल पत्रावली मिल सके। यह ध्यान भी रखा जाए कि किसी संबंधित रिश्तेदार व बाहर रहने वाले व्यक्तियों को भुगतान नहीं किया जाए। अन्यथा संबंधित प्रधान रोजगार सेवक सहित बीडीओ की भी संलिप्तता मानते हुए वैधानिक कार्रवाई की अनुशंसा कर दी जाएगी।

chat bot
आपका साथी