विद्युत तार जोड़ने को लेकर दो पक्षों में मारपीट

विद्युत तार जोड़ने को लेकर दो पक्षों में मारपीट

By JagranEdited By: Publish:Wed, 22 Jan 2020 07:41 PM (IST) Updated:Thu, 23 Jan 2020 06:02 AM (IST)
विद्युत तार जोड़ने को लेकर दो पक्षों में मारपीट
विद्युत तार जोड़ने को लेकर दो पक्षों में मारपीट

जागरण संवाददाता, सुखपुरा(बलिया) : थाना क्षेत्र के भरखरा गांव में बुधवार को देर रात बिजली का तार जोड़ने को लेकर हुए संघर्ष में दोनों तरफ से दर्जनभर लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों का इलाज जिला चिकित्सालय में चल रहा है। इसमें एक की हालत काफी गंभीर बनी हुई है। भरखरा निवासी तेज नारायण यादव पोल से केबल से अपने घर बिजली का कनेक्शन लागए थे। दूसरे पक्ष ने उसके केबल को काटकर गिरा दिया। इसकी जानकारी तेज नारायण के घर के लोगों को हो गई। वह शाम को पुन: तार जोड़ने के गए। इस पर दूसरे पक्ष के लोग वहां पहुंचकर गाली गलौज करने लगे। कुछ लोगों ने बीच-बचाव कर मामला शांत कर दिया।

इसी बीच तेज नारायण कहीं निमंत्रण से देर रात को जब अपने दरवाजे पर पहुंचे तो पहले से घात लगाकर बैठे लोगों ने अचानक हमला कर दिया। शोर सुनकर जैसे-जैसे तेज नारायण के घर के लोग निकलते गए। इन सभी की भी पिटाई की। इसमें सीता देवी(50) देवंती (40),रितू (22), कुश मीरा (30), तेज नारायण यादव (55), सुभाष यादव (52) तथा दूसरे पक्ष से सौदागर यादव (65), सुमित्रा (60) राजेश यादव (28), भिरूग यादव (32) घायल हो गए। इन सभी को इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया। सुभाष यादव घटना की संबंध में थाने में तहरीर दी है। इस घटना के बाद गांव में तनाव बना हुआ है। सतर्कता की ²ष्टि से पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।

chat bot
आपका साथी