टीकाकरण शिविर में चलीं कुर्सियां, चिकित्सा कर्मी समेत तीन चोटिल

जागरण संवाददाता सुखपुरा (बलिया) थाना क्षेत्र के करनई गांव में कोविड-19 वैक्सीनेशन के समय

By JagranEdited By: Publish:Tue, 27 Jul 2021 05:00 PM (IST) Updated:Tue, 27 Jul 2021 05:00 PM (IST)
टीकाकरण शिविर में चलीं कुर्सियां, चिकित्सा कर्मी समेत तीन चोटिल
टीकाकरण शिविर में चलीं कुर्सियां, चिकित्सा कर्मी समेत तीन चोटिल

जागरण संवाददाता, सुखपुरा (बलिया) : थाना क्षेत्र के करनई गांव में कोविड-19 वैक्सीनेशन के समय वैक्सीन पहले लगाने को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गई। दोनों तरफ से जमकर कुर्सियां चलीं। चुन्नू राजभर को सिर पर गंभीर चोटें आई हैं। पुलिस ने मामले में मंगलवार की देर शाम को दोनों पक्षों से पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया। मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। वैक्सीन लगाने वाले चिकित्सा कर्मियों को भी चोटें पहुंची हैं।

गांव में टीकाकरण शिविर लगा था। वैना स्वास्थ्य केंद्र से सीएचओ योगेंद्र के नेतृत्व में चिकित्सीय टीम के संदीप गोंड, अरविद कुमार, एनएएम मोनिका व सलमा बेगम पहुंचीं थीं। यहां 300 टीका लगाया जाना था। 190 लोगों को वैक्सीन लगाई चुकी थी। इसी बीच एक पक्ष से बीमार महिला को पहले वैक्सीन लगाकर घर भेजने का दबाव बनाया जाने लगा, इसे लेकर शोर-शराबा मच गया। दो पक्ष आपस में भिड़ गए और मारपीट होने लगी। कुर्सियां जमकर चलीं। वैक्सीन लगा रहा एक चिकित्सा कर्मी भी घायल हो गया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने घटना में शामिल सोनू राजभर, मदन राजभर, चुन्नू राजभर एवं दूसरे पक्ष से धीरज वर्मा व रविकांत वर्मा को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस अधीक्षक डा. विपिन ताडा ने बताया कि कोविड वैक्सीन पहले लगवाने को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गई है। मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

chat bot
आपका साथी