पिता के पासबुक पर अपना फोटो लगा कर पहुंचा पैसा निकालने

स्नड्डह्लद्धद्गह्म द्दश्रह्ल द्धद्बह्य श्चद्धश्रह्लश्र श्रठ्ठ द्धद्बह्य श्चड्डह्यह्यढ्डश्रश्रद्म ह्लश्र 2द्बह्लद्धस्त्रह्मड्ड2 द्वश्रठ्ठद्ग4स्नड्डह्लद्धद्गह्म द्दश्रह्ल द्धद्बह्य श्चद्धश्रह्लश्र श्रठ्ठ द्धद्बह्य श्चड्डह्यह्यढ्डश्रश्रद्म ह्लश्र 2द्बह्लद्धस्त्रह्मड्ड2 द्वश्रठ्ठद्ग4स्नड्डह्लद्धद्गह्म द्दश्रह्ल द्धद्बह्य श्चद्धश्रह्लश्र श्रठ्ठ द्धद्बह्य श्चड्डह्यह्यढ्डश्रश्रद्म ह्लश्र 2द्बह्लद्धस्त्रह्मड्ड2 द्वश्रठ्ठद्ग4स्नड्डह्लद्धद्गह्म द्दश्रह्ल द्धद्बह्य श्चद्धश्रह्लश्र श्रठ्ठ द्धद्बह्य श्चड्डह्यह्यढ्डश्रश्रद्म ह्लश्र 2द्बह्लद्धस्त्रह्मड्ड2 द्वश्रठ्ठद्ग4

By JagranEdited By: Publish:Mon, 23 Sep 2019 06:54 PM (IST) Updated:Mon, 23 Sep 2019 06:54 PM (IST)
पिता के पासबुक पर अपना फोटो लगा कर पहुंचा पैसा निकालने
पिता के पासबुक पर अपना फोटो लगा कर पहुंचा पैसा निकालने

जागरण संवाददाता, बेरुआरबारी (बलिया) : बांसडीह थाना कोतवाली क्षेत्र के ग्राम पंचायत कैथवली स्थित सेंट्रल बैक आफ इंडिया की शाखा में सोमवार की दोपहर दो बजे एक युवक पिता के पासबुक पर अपना फोटो लगाकर पैसा निकालने पहुंच गया। वह अपने साथ एक महिला को भी ले गया था, जिसे अपनी मां बताने लगा। बैंक कर्मियों की जांच के दौरान दोनों झांसा देकर फरार हो गए। पुलिस फर्जीवाड़ा करने वाले युवक के घर पहुंच गई।

युवक वीरेंद्र पुत्र मखन निवासी पिडहरा के नाम के पासबुक पर अपना ़फोटो लगा दिया। इसके बाद बीस हजार रुपये का विड्राल फार्म भरकर पैसा निकालने के लिए हेड कैशियर प्रेमशंकर सिंह को दिया। इसके हस्ताक्षर नहीं मिलने पर बैंक कर्मियों को शंका हुई। इस पर वह उससे पूछताछ करने लगे। इसी बीच उसके साथ रही महिला को वह अपनी मां बताने लगा। शाखा प्रबंधक पूजा ने सभी बैंक कर्मियों के कड़ाई से पूछताछ किया तथा बैंक में बैठाने के साथ ही पुलिस को सूचना दी। इसी बीच दोनों बैंक में भीड़ का लाभ उठाते हुए सबको चकमा दे कब भाग निकले।

पुलिस सीसीटीवी फुटेज कैमरे से उसकी पहचान में जुट गई है। पुलिस छानबीन के बाद पिडहरा निवासी वीरेन्द्र राजभर के घर पर पहुंच गई। पुलिस की पूछताछ में उसने बताया कि सुबह ही मेरा लड़का मिथिलेश हमसे पासबुक मांगा। हमने सोचा शौचालय का पैसा चेक कराने के लिए मांग रहा हैं। इस पर दे दिया। इस पूरे प्रकरण में वीरेंद्र की पत्नी भी शामिल है। जो उसके साथ बैंक में थीं।

chat bot
आपका साथी