स्पेशल का दर्जा समाप्त होने पर भी नहीं घटा किराया

जागरण संवाददाता बैरिया (बलिया) छपरा-बलिया-वाराणसी छपरा-साहगंज-लखनऊ रेल मार्ग के रास्

By JagranEdited By: Publish:Sun, 28 Nov 2021 06:35 PM (IST) Updated:Sun, 28 Nov 2021 06:35 PM (IST)
स्पेशल का दर्जा समाप्त होने पर भी नहीं घटा किराया
स्पेशल का दर्जा समाप्त होने पर भी नहीं घटा किराया

जागरण संवाददाता, बैरिया (बलिया) : छपरा-बलिया-वाराणसी, छपरा-साहगंज-लखनऊ रेल मार्ग के रास्ते गुजरने वाली सभी मेल, एक्सप्रेस ट्रेनों का स्पेशल दर्जा समाप्त हो गया। ट्रेन नंबर से शून्य हटा, शून्य के स्थान पर पूर्व की भांति एक जुड़ा। इसका लाभ यात्रियों को नहीं मिल रहा। न तो व्यवस्था बदली है न ही किराया कम किया गया है। मेल, एक्सप्रेस ट्रेनों के अनारक्षित डिब्बों में भी टिकट आरक्षित कराकर ही यात्रा करनी पड़ेगी। स्पेशल ट्रेनों की तरह अनारक्षित टिकट मान्य नहीं होंगे। अभी भी ट्रेनों में स्पेशल ट्रेन वाला किराया का भुगतान करना पड़ेगा। वाणिज्य अधीक्षक सुरेमनपुर कमलेश मीणा ने बताया कि फिलहाल किराया व रियायत में कोई परिवर्तन नहीं किया गया है। इस तरह का आदेश मिलने पर जानकारी दी जाएगी।

chat bot
आपका साथी