दीपावली से सामान्य टिकट पर ट्रेनों में यात्रा की मिलेगी सुविधा

जागरण संवाददाता बलिया छपरा-वाराणसी रूट के यात्री दीपावली से इंटरसिटी व छपरा-लखनऊ एक्स

By JagranEdited By: Publish:Sun, 24 Oct 2021 06:59 PM (IST) Updated:Sun, 24 Oct 2021 06:59 PM (IST)
दीपावली से सामान्य टिकट पर ट्रेनों में यात्रा की मिलेगी सुविधा
दीपावली से सामान्य टिकट पर ट्रेनों में यात्रा की मिलेगी सुविधा

जागरण संवाददाता, बलिया : छपरा-वाराणसी रूट के यात्री दीपावली से इंटरसिटी व छपरा-लखनऊ एक्सप्रेस में जनरल टिकट पर यात्रा कर सकेंगे। रेलवे विभाग ने इसके लिए प्रस्ताव तैयार किया है। व्यवस्था से यात्रियों को आरक्षण टिकट के झंझट से मुक्ति मिलेगी, किराया में भी 15 से 25 रुपये की बचत होगी। सवारी गाड़ी के संचालन के बाद रेलवे प्रशासन ने जोन में चलने वाली कुछ एक्सप्रेस ट्रेनों में जनरल कोच लगाने की कवायद भी शुरू कर दी है।

अभी इंटरसिटी सहित अन्य सभी एक्सप्रेस ट्रेनों में लोकल यात्रा के लिए पहले से आरक्षित टिकट करना पड़ता है। टिकट नहीं मिलने यात्री बसों या अन्य साधनों से अपने गंतव्य को रवाना होते हैं। यात्रियों की मांग पर मंडलीय अधिकारियों ने छपरा-वाराणसी इंटरसिटी व लखनऊ-छपरा एक्सप्रेस सहित अन्य कुछ ट्रेनों में जनरल टिकट पर यात्रा की सुविधा लागू करने के लिए मुख्यालय गोरखपुर को लिखा है। मुख्य वाणिज्य प्रबंधक द्वारा हरी झंडी मिलते ही छपरा, बलिया, गाजीपुर, जौनपुर, वाराणसी और लखनऊ तक आवागमन करने वाले यात्रियों को सहूलियत होगी। लाकडाउन के बाद रेलवे ने एक जून 2020 से सभी ट्रेनों को स्पेशल के रूप में संचालन शुरु किया है। इससे यात्रियों को ज्यादा किराया देना पड़ रहा है, वहीं यात्रा से पूर्व कन्फर्म टिकट कराने की भी मजबूरी है। ----कोट------

यात्रियों द्वारा छपरा-वाराणसी सहित सभी रूट पर चलने वाली इंटरसिटी व कुछ अन्य एक्सप्रेस ट्रेनों में जनरल टिकट लागू करने मांग लगातार की जा रही है। इससे मुख्यालय अवगत कराया गया है। वहां से स्वीकृति मिलते ही यह व्यवस्था लागू कर दी जाएगी।

-अशोक कुमार, जनसम्पर्क अधिकारी वाराणसी।

----------------------------------

कोहरे के कारण निरस्त रहेगी सारनाथ एक्सप्रेस

रेलवे प्रशासन ने कोहरे को देखते हुए छपरा से दुर्ग जाने वाली सारनाथ एक्सप्रेस के संचालन में कमी किया है। यह ट्रेन छपरा से 01, 03, 05, 08, 10, 12, 15, 17, 19, 22, 24, 26, 29 एवं 31 दिसंबर 2021, 02, 05, 07, 09, 12, 14, 16, 19, 21, 23, 26, 28 एवं 30 जनवरी तथा 02, 04, 06, 09, 11, 13, 16, 18, 20, 23, 25 एवं 27 फरवरी 2022 दिन प्रत्येक बुधवार, शुक्रवार एवं रविवार को निरस्त रहेगी। वापसी में दुर्ग स्टेशन से 04, 06, 09, 11, 13, 16, 18, 20, 23, 25, 27 एवं 30 दिसंबर 2021, 01, 03, 06, 08, 10, 13, 15, 17, 20, 22, 24, 27, 29 एवं 31 जनवरी तथा 03, 05, 07, 10, 12, 14, 17, 19, 21, 24, 26 एवं 28 फरवरी 2022 दिन प्रत्येक गुरूवार, शनिवार एवं सोमवार को निरस्त रहेगी। उक्त जानकारी जनसम्पर्क अधिकारी अशोक कुमार ने दी है।

chat bot
आपका साथी