जन समस्याओं से हुए रूबरू, त्वरित निदान का निर्देश

जासं गड़वार (बलिया) राज्य मंत्री उपेंद्र तिवारी बुधवार की देर शाम क्षेत्र के शाहपुर व मनि

By JagranEdited By: Publish:Thu, 07 Oct 2021 07:49 PM (IST) Updated:Thu, 07 Oct 2021 07:49 PM (IST)
जन समस्याओं से हुए रूबरू, त्वरित निदान का निर्देश
जन समस्याओं से हुए रूबरू, त्वरित निदान का निर्देश

जासं, गड़वार (बलिया) : राज्य मंत्री उपेंद्र तिवारी बुधवार की देर शाम क्षेत्र के शाहपुर व मनियर गांव में आयोजित जनचौपाल में जनता की समस्याओं से रुबरु हुए। समस्याओं के निदान हेतु मातहतों को निर्देशित किए। मंत्री ने सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में लोगों को अवगत कराया। मंत्री ने शाहपुर गांव में ग्राम समाज की जमीन पर ओपेन जिम बनाने, जर्जर हो चुके जोगापुर-खरहाटार नहर मार्ग पर थुम्भा उत्तम गांव तक लगभग सोलह सौ मीटर सड़क का चौड़ीकरण करने की घोषणा किए। वहीं झंगही मौजे में स्थित छह बीघा के तालाब का सुंदरीकरण कराने के लिए बीडीओ को आदेशित किए। शाहपुर में ट्रांसफार्मरों की क्षमता वृद्धि व झंगही मौजे में नए ट्रांसफार्मर लगाने के लिए संबंधित अधिकारी को निर्देश दिए। मनियर में 10 अक्टूबर को कैंप लगाकर वृद्धा, विधवा, विकलांग पेंशन के पात्र लोगों का आवेदन लेने व 22 अक्टूबर को आयुष्मान कार्ड, नए राशन कार्ड बनवाने के लिए संबंधित कर्मियों को निर्देश दिए। इस मौके पर बीडीओ रामाशीष, टुनटुन उपाध्याय, राघवेंद्र सिंह, रामबदन सिंह आदि लोग मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी