फेसबुक पर प्रत्याशी का फोटो डालने पर बवाल

जागरण संवाददाता, सागरपाली (बलिया) : फेफना थाना क्षेत्र के मिड्ढा गांव में शनिवार की रात क

By JagranEdited By: Publish:Sun, 23 Sep 2018 08:25 PM (IST) Updated:Sun, 23 Sep 2018 08:25 PM (IST)
फेसबुक पर प्रत्याशी का फोटो डालने पर बवाल
फेसबुक पर प्रत्याशी का फोटो डालने पर बवाल

जागरण संवाददाता, सागरपाली (बलिया) : फेफना थाना क्षेत्र के मिड्ढा गांव में शनिवार की रात को टीडी कालेज छात्रसंघ चुनाव को लेकर समर्थक द्वारा दूसरे प्रत्याशी के समर्थक का फोटो फेसबुक पर डालने पर जमकर बवाल हुआ। फेसबुक पर फोटो डालने वाले समर्थक आनंद चौहान की गांव के रहने वाले दूसरे पक्ष के समर्थकों ने जमकर पिटाई कर दी। इसके बाद दोनों पक्षों ने एक दूसरे के घर पर पथराव भी किया। दोनों तरफ से लाठी डंडे व धारदार हथियार भी निकल गए। इससे गांव में काफी देर तक अफरा-तफरी रही। गांव के बुद्धजीवियों के हस्तपेक्ष से मामला शांत हुआ। सतर्कता की दृष्टि से पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई है।

टीडी कालेज में होने वाले चुनाव को देखते हुए हर गांव में छात्रों गुटबाजी दिखने लगी है। इसी बीच गांव का युवक सोशल मीडिया पर अपने पक्ष के छात्रसंघ के प्रत्याशी के साथ दूसरे पक्ष के समर्थक छात्र का फोटो फेसबुक पर डाल दिया। इस पर नाराज दूसरे पक्ष के कुछ युवक उसके घर पहुंच गए। इसके बाद आनंद को बाइक पर बैठा कर गांव से बाहर ले जाकर उसे जमकर पीटा। युवक किसी तरह वहां से भागकर अपने घर आकर घटना की जानकारी दी। यह सुनकर परिवार वाले अभी आपस में बैठकर पुलिस में तहरीर देने की चर्चा कर रहे थे। उसी दौरान मारने वाला पक्ष उसके घर पहुंच जमकर पथराव करने लगे। यह देख पासवान, चौहान सहित अन्य बिरादरी के लोग लाठी, डंडा, पत्थर लेकर युवकों के घर की ओर चल दिए। उधर दूसरे गोल के युवक भी लाठी डंडा लेकर आमने-सामने आ गए। इसे गांव में भगदड़ मच गई। गांव के कुछ संभ्रांत व्यक्तियों के बीच बचाव के बाद लोग वापस हुए। करीब एक घंटा बाद पहुंची पुलिस ने मामले को नियंत्रित किया। तत्पश्चात पीड़ित युवक ने थाने में तहरीर दी। घटना को लेकर गांव में तनाव बना हुआ है। पुलिस ने आनंद की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है।

chat bot
आपका साथी