पाकिस्तान से हैक फेसबुक आइडी बंद

पाकिस्तान से हैक हुआ फेसबुक आईडी हुई बंद

By JagranEdited By: Publish:Fri, 24 Jan 2020 08:57 PM (IST) Updated:Sat, 25 Jan 2020 06:06 AM (IST)
पाकिस्तान से हैक फेसबुक आइडी बंद
पाकिस्तान से हैक फेसबुक आइडी बंद

जागरण संवाददाता, बिल्थरारोड (बलिया): बिल्थरारोड के युवक का फेसबुक हैककर पाकिस्तान का लोकेशन दिखाने वाला फेसबुक आइडी अब बंद कर दी गई है। इंस्पेक्टर योगेंद्र बहादुर सिंह ने बताया कि साइबर पुलिस की मदद से कागजी कार्रवाई के बाद उक्त संदिग्ध हुई आइडी को बंद कर दिया जाएगा, जिससे यूजर आईडी ने भी राहत की सांस ली है। मामले को लेकर जागरण ने प्रमुखता से आठ जनवरी को सावधान, पाकिस्तान से हैक हो रही फेसबुक आइडी! शीर्षक से खबर प्रकाशित की थी। मालूम हो कि बिल्थरारोड के बहोरवां निवासी शाहिद की फेसबुक आइडी जनवरी माह के शुरुआत में भी हैक हो गई और गत 6 जनवरी की सुबह आठ बजे से उसका प्रोफाइल पिक्चर बदल गया और फेसबुक लोकेशन भी पेशावर पाकिस्तान दिखाने लगा। फेसबुक यूजर आइडी के लिखित शिकायत के बाद इंस्पेक्टर की पहल पर लखनऊ साइबर पुलिस मामले में सक्रिय हो गई और आवश्यक जांच के बाद उक्त फेसबुक आइडी अब बंद कर दी गई।

chat bot
आपका साथी