प्रयोगात्मक परीक्षाओं की तिथियां निर्धारित

जासं बलिया जनपद के विभिन्न महाविद्यालयों में प्रायोगिक परीक्षा की तारीखें घोषित कर दी गई हैं। निर्धारित तिथियों पर समयानुसार संबंधित छात्रों की उपस्थिति अनिवार्य है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 17 Feb 2020 06:59 PM (IST) Updated:Tue, 18 Feb 2020 06:02 AM (IST)
प्रयोगात्मक परीक्षाओं की तिथियां निर्धारित
प्रयोगात्मक परीक्षाओं की तिथियां निर्धारित

जासं, बलिया : जनपद के विभिन्न महाविद्यालयों में प्रायोगिक परीक्षा की तारीखें घोषित कर दी गई हैं। निर्धारित तिथियों पर समयानुसार संबंधित छात्रों की उपस्थिति अनिवार्य है।

बैरिया : जयप्रभा चंद्रशेखर महाविद्यालय जयप्रकाशनगर के बीए भाग एक व दो की गृहविज्ञान तथा भूगोल की प्रयोगात्मक परीक्षाएं 22 फरवरी तथा बीए भाग एक व दो के शिक्षाशास्त्र की प्रयोगात्मक परीक्षाएं 23 फरवरी को होंगी। यह जानकारी प्राचार्य दीपक कुमार सिंह ने दी है।

रेवती : गोपाल जी स्नातकोत्तर महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ.साधना श्रीवास्तव ने बताया कि भूगोल प्रथम व द्वितीय वर्ष क्रमश: 19, 20 फरवरी को तथा सैन्य विज्ञान प्रथम व द्वितीय क्रमश: 24, 25 फरवरी को होगी। वहीं गृह विज्ञान द्वितीय व प्रथम क्रमश: 20 व 24 को तथा शिक्षाशास्त्र प्रथम व द्वितीय वर्ष क्रमश: 24, 25 फरवरी को सुनिश्चित है। संबंधित छात्र-छात्राएं निर्धारित तिथि पर सुबह 10 बजे विद्यालय में उपस्थित रहें।

इंदरपुर : श्रीनाथ बाबा महाविद्यालय इसारी सलेमपुर में बीए प्रथम व द्वितीय वर्ष की प्रायोगिक परीक्षाएं 19 से 22 फरवरी तक चलेंगी। यह जानकारी कार्यालय प्रभारी अरविद सिंह ने दी है।

chat bot
आपका साथी