मेडिकल कालेज को लेकर कवायद तेज

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश के बाद जनपद में मेडिकल कालेज के

By JagranEdited By: Publish:Fri, 26 Feb 2021 06:26 PM (IST) Updated:Fri, 26 Feb 2021 06:26 PM (IST)
मेडिकल कालेज को लेकर कवायद तेज
मेडिकल कालेज को लेकर कवायद तेज

जागरण संवाददाता, बलिया : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश के बाद जनपद में मेडिकल कालेज के निर्माण की कवायद तेज होने की उम्मीद जताई जा रही है। गुरुवार को सीएम ने लखनऊ में अधिकारियों को बलिया समेत 16 जिलों में पब्लिक-प्राइवेट पार्टनरशिप यानी थ्री पी के आधार पर मेडिकल कालेजों के निर्माण के संबंध में निर्देशित किया था। जिले में मेडिकल कालेज के प्रस्ताव को लेकर काफी समय से चर्चा चल रही है।

एक-दो बार जमीन की तलाश को लेकर कवायद शुरू हुई लेकिन सफलता नहीं मिल सकी। अब सीएम के निर्देश के बाद नए सिरे से प्रक्रिया शुरू होगी। फेफना के भाजपा विधायक और राज्यमंत्री उपेंद्र तिवारी ने बजट से पहले मांग उठाई थी। उनका कहना है कि जिला अस्पताल के 10 किलोमीटर के दायरे में जमीन नहीं मिलने से थोड़ी अड़चन आ रही है। इसे दूर करने का प्रयास किया जाएगा। सरकार मेडिकल कालेज के निर्माण को लेकर कटिबद्ध है। अभी शासन से कोई गाइडलाइन नहीं मिली है। जैसे ही सूचना आएगी आवश्यक कदम उठाए जाएंगे।

- राजेंद्र प्रसाद, सीएमओ, बलिया

chat bot
आपका साथी