अहम सुराग मिलने पर भी पुलिस के हाथ खाली, उलझी गुत्थी

जागरण संवाददादाता इंदरपुर (बलिया) रसड़ा कोतवाली क्षेत्र के बर्रेबोझ निवासी कालेज प्रबंधक

By JagranEdited By: Publish:Sat, 25 Sep 2021 05:40 PM (IST) Updated:Sat, 25 Sep 2021 05:40 PM (IST)
अहम सुराग मिलने पर भी पुलिस के हाथ खाली, उलझी गुत्थी
अहम सुराग मिलने पर भी पुलिस के हाथ खाली, उलझी गुत्थी

जागरण संवाददादाता, इंदरपुर (बलिया) : रसड़ा कोतवाली क्षेत्र के बर्रेबोझ निवासी कालेज प्रबंधक अभय कुमार सिंह का छह दिन बाद भी पता नहीं चल सका है। अहम सुराग मिलने के बाद भी पुलिस के हाथ खाली हैं। एसटीएफ की टीम भी जांच में जुटी है। गुमशुदगी की गुत्थी उलझती जा रही है। शिवपुर, वाराणसी पुलिस का कहना है कि अहम सुराग मिले हैं। प्रबंधक की बरामदगी शीघ्र होगी। वहीं स्वजनों में अनहोनी की आशंका को लेकर भय गहराता जा रहा है। पिछले सोमवार को अभय वाराणसी से संदिग्ध परिस्थिति में लापता हो गए थे। शिवपुर निवासी उनके रिश्तेदार विनोद सिंह ने थाने में अगले दिन गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। जांच-पड़ताल के दौरान विनोद के घर से अभय का मोबाइल बरामद हुआ। पुलिस ने रिश्तेदार समेत चार लोगों से पूछताछ की। मोबाइल में अभय के नाम से अहमदाबाद का फ्लाइट का टिकट मिला। अहमदाबाद से सूरत के लिए एक ट्रेन का टिकट था। पुलिस ने वाराणसी व अहमदाबाद एयरपोर्ट पर सीसीटीवी फुटेज में उनके दिखाई देने की बात कही। वहां की पुलिस से संपर्क कर जानकारी जुटाने की कोशिश की जा रही है।

-------

संभावित जगहों पर जांच चल रही हैं। अब तक डेढ़ दर्जन लोगों से पूछताछ की गई है। एसटीएफ की टीम भी लगी हुई है। अहम सूुराग हाथ लगे हैं जिन पर पुलिस कार्य रही है। शीघ्र बरामदगी होगी।

-सुनील कुमार, थाना प्रभारी, शिवपुर, वाराणसी।

chat bot
आपका साथी