शिक्षा से वंचित बच्चों को तलाशेगी ' शारदा', स्कूलों में होगा नामांकन

जागरण संवाददाता बलिया सरकार ने बुनियादी शिक्षा से वंचित बच्चों के लिए नई व्यवस्था की शुरूआ

By JagranEdited By: Publish:Wed, 01 Sep 2021 05:02 PM (IST) Updated:Wed, 01 Sep 2021 05:02 PM (IST)
शिक्षा से वंचित बच्चों को तलाशेगी ' शारदा', स्कूलों में होगा नामांकन
शिक्षा से वंचित बच्चों को तलाशेगी ' शारदा', स्कूलों में होगा नामांकन

जागरण संवाददाता, बलिया : सरकार ने बुनियादी शिक्षा से वंचित बच्चों के लिए नई व्यवस्था की शुरूआत की है। बच्चों के नामांकन एवं शिक्षा व्यवस्था के लिए 'शारदा' अभियान चलाया है, योजना के तहत आउट ऑफ स्कूल बच्चों के चिन्हींकरण, पंजीकरण और नामांकन के लिए बेसिक शिक्षा विभाग अभियान चलाएगा। इसके लिए प्रधानाध्यापक, शिक्षक, शिक्षामित्र और अनुदेशक सर्वे करेंगे। अभियान दो चरणों में चलेगा।

प्रथम चरण 10 सितंबर से 15 अक्टूबर और द्वितीय चरण 15 नवंबर से 31 नवंबर तक नामांकन होगा। मूल्यांकन पहले चरण में 16 से 31 में अक्टूबर और दूसरे चरण में एक से 12 दिसंबर तक किया जाएगा।

--------------

बीएसए ने निर्धारित किया लक्ष्य

बेसिक शिक्षा अधिकारी शिवनारायण सिंह ने इस अभियान के तहत लक्ष्य निर्धारित किया है। जिसमें पांच से छह साल तक 1295, सात से दस साल तक 6264, 11 से 14 साल तक 2148, 7 से 14 साल तक 8413, पांच प्लस से 14 साल तक के 9708 बच्चे शामिल हैं। उन्होंने बताया कि इस संबंध में स्कूल शिक्षा की महानिदेशक अनामिका सिंह ने सभी बीएसए को आदेश जारी किया है। इस पर कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

chat bot
आपका साथी