त्रिस्तरीय जांच में 1.12 लाख का गबन, डीएम ने जारी किया नोटिस

जागरण संवाददाता बांसडीहरोड (बलिया) विकास खंड बेरूआरबारी के ग्राम पंचायत शाहपुर में

By JagranEdited By: Publish:Sun, 17 Oct 2021 05:28 PM (IST) Updated:Sun, 17 Oct 2021 05:28 PM (IST)
त्रिस्तरीय जांच में 1.12 लाख का गबन, डीएम ने जारी किया नोटिस
त्रिस्तरीय जांच में 1.12 लाख का गबन, डीएम ने जारी किया नोटिस

जागरण संवाददाता, बांसडीहरोड (बलिया) : विकास खंड बेरूआरबारी के ग्राम पंचायत शाहपुर में पिछले पांच वर्षो में कराए गए कार्यो की जांच डीएम के निर्देश पर त्रिस्तरीय कमेटी ने की। इसमें पूर्व प्रधान के कार्यकाल में 1.12 लाख रुपये से अधिक की धनराशि के गबन का मामला सामने आया है। इस संबंध में जिलाधिकारी ने पूर्व प्रधान हीरालाल को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। नोटिस में पूर्व प्रधान एवं ग्राम पंचायत अधिकारी ने मिट्टी खड़ंजा कार्य पेवर्स ब्लाक के कामों में कार्य से अधिक 1,12,838 रुपये भुगतान करा लिया गया है। जो वसूली लायक है।

उन्होंने 15 दिन के भीतर अधोहस्ताक्षरी को साक्ष्य सहित स्पष्टीकरण मांगा है। ऐसा नहीं होने पर पूर्व प्रधान व ग्राम पंचायत अधिकारी के खिलाफ पंचायती राज अधिनियम की धाराओं के अंतर्गत विधिक कारवाई की जाएगी। इससे आरोपितों में हड़कंप मच गया है। शिकायतकर्ता हरिवंश चौधरी ने बताया कि वह जांच से संतुष्ट नहीं है। ग्राम पंचायत के समस्त कार्यों की संपूर्ण जांच के लिए शिकायत की गई थी। शीघ्र ही जिलाधिकारी से मिलकर फिर से जांच कराने की मांग की जाएगी।

chat bot
आपका साथी