दु‌र्व्यवस्था का दंश झेल रहा विद्युत उपकेंद्र जाम

जागरण संवाददाता रसड़ा (बलिया) विद्युत उपकेंद्र जाम विगत कई वर्षों से दु‌र्व्यवस्था का शिकार ह

By JagranEdited By: Publish:Tue, 30 Nov 2021 06:11 PM (IST) Updated:Tue, 30 Nov 2021 06:11 PM (IST)
दु‌र्व्यवस्था का दंश झेल रहा विद्युत उपकेंद्र जाम
दु‌र्व्यवस्था का दंश झेल रहा विद्युत उपकेंद्र जाम

जागरण संवाददाता, रसड़ा (बलिया) : विद्युत उपकेंद्र जाम विगत कई वर्षों से दु‌र्व्यवस्था का शिकार हो चुका है। जर्जर हो चुकी मशीनों, विद्युत तार व खंभों के सहारे किसी तरह दो दर्जन से अधिक गांवों में विद्युत आपूर्ति की जा रही है। क्षेत्र के ग्राम जाम सहित खड़सरा, सुल्तानीपुर, नराक्ष, नरला, महराजपुर आदि तथा चिलकहर ब्लाक के अधिकांश गांवों में इस उपकेंद्र से बिजली आपूर्ति की जाती है। अक्सर सप्लाई बाधित हो जाती है। चहारदीवारी चारों तरफ से खंडित हो चुकी है। संविदा पर कार्यरत लाइनमैनों को समय से मानदेय नहीं मिल रहा है। समाजसेवी समर बहादुर सिंह ने कहा कि दु‌र्व्यवस्था का शीघ्र निदान नहीं हुआ तो उपभोक्ता आंदोलन को बाध्य होंगे। समाजसेवी पुनीत सिंह ने कहा कि बिजली विभाग के संज्ञान में मामला है। इसके बाद भी कोई पहल नहीं की जा रही है। समाजसेवी जावेद अंसारी व मुकेश कुमार ने कहा कि विभागीय उदासीनता के चलते विद्युत बिलों में खामियां मिलती हैं। वहीं अनियमित विद्युत आपूर्ति से लोगों का बराबर जूझना पड़ता है।

chat bot
आपका साथी