रतसर के 142 गांवों में 18 घंटे से बिजली गुल

जागरण संवाददाता रतसर (बलिया) विद्युत उपकेंद्र को जोड़ने वाले 33 केवी का तार रविवार की

By JagranEdited By: Publish:Mon, 20 Sep 2021 06:04 PM (IST) Updated:Mon, 20 Sep 2021 06:04 PM (IST)
रतसर के 142 गांवों में 18 घंटे से बिजली गुल
रतसर के 142 गांवों में 18 घंटे से बिजली गुल

जागरण संवाददाता, रतसर (बलिया) : विद्युत उपकेंद्र को जोड़ने वाले 33 केवी का तार रविवार की शाम शहर के मैदानी टोला के पास टूट गया। संयोग से कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ, लेकिन इससे 142 गांव रात भर अंधेरे में रहे। उमस भरी गर्मी में लोग बिलबिला गए। तार टूटने वाले क्षेत्र में जलभराव से कर्मचारियों को काफी परेशानी उठानी पड़ी। 18 घंटे बाद सोमवार की दोपहर बाद सप्लाई चालू होने के बाद लोगों को राहत मिली।

रतसर उपकेंद्र को करमौता पावर स्टेशन से आपूर्ति होती है, लेकिन अचानक तार टूट कर गिरने से गांव अंधेरे में हैं। रात में बिजली कर्मचारियों ने प्रयास किया लेकिन तार टूटने वाले जगह पर जलभराव होने से परेशानी हुई। पानी टंकी से जलापूर्ति भी ठप रही। मोबाइल नेटवर्क ध्वस्त रहा। अगले दिन कर्मचारियों ने किसी तरह से तार को जोड़कर दोपहर बाद सप्लाई चालू की। लोगों को राहत मिली। रात भर रतसर, पकड़ी, पहराजपुर, सलेमपुर व पूर आदि गांवों के लोग परेशान रहे। विद्युतकर्मियों ने बताया कि वर्षों पूर्व खींचे गए तार अत्यंत जर्जर हो चुके हैं। लोड बढ़ते ही तार गलकर टूट जाते हैं।

----

केबल जलने से रात भर परेशान रहे मोहल्लेवासी

शहर के आवास विकास व श्रीराम बिहार कालोनी में रविवार की रात केबल जलने के कारण आवास विकास कालोनी व श्रीराम बिहार कालोनी के लोग काफी परेशान रहे। इन क्षेत्रों में अगले दिन सुबह दस बजे के बाद सप्लाई चालू हो पाई। इसके चलते आम जनता को भीषण गर्मी का सामना करना पड़ा।

chat bot
आपका साथी