रुला रही बिजली, खीझ रहा मन

शहर में 24 घंटे बिजली देने का फरमान भले ही जारी है लेकिन धरा

By JagranEdited By: Publish:Sun, 11 Jul 2021 04:17 PM (IST) Updated:Sun, 11 Jul 2021 04:17 PM (IST)
रुला रही बिजली, खीझ रहा मन
रुला रही बिजली, खीझ रहा मन

जागरण संवाददाता, बलिया : शहर में 24 घंटे बिजली देने का फरमान भले ही जारी है लेकिन धरातल पर उमस भरी गर्मी में पूरा शहर तड़प रहा है। तीन लाख की आबादी को बिजली खूब रुला रही है। मंत्रियों के निर्देश का भी कोई असर नहीं है। कहीं लो वोल्टेज से लोग परेशान हैं तो कहीं ट्रिपिग की समस्या से नींद गायब है।

शहर के रामपुर उदयभान, आनंदनगर, जगदीशपुर, काजीपुरा, आवास विकास कालोनी आदि में कब बिजली आएगी और जाएगी, इसका कोई भरोसा नहीं है। हर 10 मिनट पर ट्रिपिग के कारण लोग परेशान हैं। -अधिक लोड के चलते हो रही ट्रिपिग

जून माह में शहर में बिजली की खपत 41.372 मेगावाट पहुंच गई है। मई में 41.330 मेगावाट खपत थी। मई के मुकाबले 10 फीसद लोड बढ़ा है। विद्युत व्यवस्था सुधारने के लिए सरकार की ओर से भारी धन खर्च होने के बाद भी अन्य शहरों की तरह बलिया को बिजली उपलब्ध नहीं हो पाती। बिजली की दु‌र्व्यवस्था के संबंध में विद्युत वितरण खंड द्वितीय के अधिशासी अभियंता चंद्रेश उपाध्याय से पूछने पर बताया कि अधिक लोड के चलते ट्रिपिग की समस्या आ रही है, उसे सुधारा जा रहा है। पांच घंटे बिजली ने सबको रुलाया

जासं, सिकंदरपुर (बलिया) : सरकार का ग्रामीण इलाकों में 18 घंटे बिजली देने का निर्देश फीका पड़ गया है। 10 घंटे भी बिजली नहीं मिल पा रही है। रात को बार-बार हो रही ट्रिपिग के कारण लोग करवटें बदल कर रात काटने को मजबूर हैं। सुबह व शाम को पेयजल के लिए लोग इधर उधर भटकते नजर आते हैं। नियाज अहमद, मदन यादव, आनंद मिश्रा ने कहा कि अगर समय रहते विभाग नहीं चेता तो ग्रामीण आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।

chat bot
आपका साथी