विद्युत विभाग ने निकाली रैली, उपभोक्ताओं को किया जागरूक

जागरण संवाददाता नगरा (बलिया) प्रदेश सरकार द्वारा विद्युत उपभोक्ताओं के लिए चलायी जा रही एक

By JagranEdited By: Publish:Fri, 26 Nov 2021 06:58 PM (IST) Updated:Fri, 26 Nov 2021 06:58 PM (IST)
विद्युत विभाग ने निकाली रैली, उपभोक्ताओं को किया जागरूक
विद्युत विभाग ने निकाली रैली, उपभोक्ताओं को किया जागरूक

जागरण संवाददाता, नगरा (बलिया) : प्रदेश सरकार द्वारा विद्युत उपभोक्ताओं के लिए चलायी जा रही एक मुश्त समाधान योजना की सफलता के लिए शुक्रवार को जागरुकता रैली निकाली गई। इसका शुभारंभ विद्युत उपकेंद्र से एसडीओ बलवीर यादव ने हरी झंडी दिखा कर किया। रैली उपकेंद्र से शुरु होकर नगर पंचायत का भ्रमण करते हुए पुन: उपकेंद्र पर समाप्त हो गई। अवर अभियंता सत्यम कुमार ने बकाएदार विद्युत उपभोक्ताओं को जागरूक करते हुए बताया कि बिजली बिल ब्याज माफी योजना का लाभ 30 नवंबर तक ही मिल पाएगा। इस योजना से ब्याज में शत प्रतिशत छूट मिल रही है। उपभोक्ताओं की सहूलियत के लिए उपकेंद्र पर कर्मचारी हर समय उपलब्ध रह रहे हैं। उपभोक्ताओं की हर समस्या का समाधान किया जाएगा। जागरुकता रैली में लंबोदर पांडेय, आकाश, विद्याभूषण, तूफानी, अजय व संदीप आदि शामिल थे।

chat bot
आपका साथी