आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को चुनावी ड्यूटी बनी चुनौती

पंचायत चुनाव को लेकर सरगर्मी तेज हो गई है। आंगनबाड

By JagranEdited By: Publish:Wed, 14 Apr 2021 05:52 PM (IST) Updated:Wed, 14 Apr 2021 10:15 PM (IST)
आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को चुनावी ड्यूटी बनी चुनौती
आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को चुनावी ड्यूटी बनी चुनौती

जागरण संवाददाता, बेरूआरबारी (बलिया) : पंचायत चुनाव को लेकर सरगर्मी तेज हो गई है। आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की ड्यूटी ऐसी लग गई है कि वह परेशानी में पड़ गई हैं। वह समझ नहीं पा रहीं कि करें क्या। मंगलवार को ड्यूटी लेटर मिलने के बाद उनके होश उड़ गए। इनमें कई को ड्यूटी के लिए 30 से 40 किलोमीटर तक की यात्रा करनी पड़ेगी। अभी तक इनकी ड्यूटी गांव के ही मतदान केंद्रों पर लगती थी। इस पर जिम्मेदारियों का निर्वहन वे आसानी से करती थीं। इस चुनाव में नए नियम ने उनकी परेशानी बढ़ा दी है। परिजन वोट देने से हो जाएंगे वंचित

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की ड्यूटी दूर होने से परिवार के एक सदस्य को साथ जाना पड़ेगा। ऐसे में उसके परिवार का एक सदस्य मत देने से वंचित हो सकता है। निर्वाचन अधिकारी पर बेवजह परेशान करने का आरोप

जागरण संवाददाता, सुखपुरा(बलिया) : क्षेत्र पंचायत बेरुआरबारी पर नियुक्त निर्वाचन अधिकारी डॉ. जीवनलाल द्वारा नामांकन दाखिल करने वाले प्रत्याशियों से ऐसे प्रमाण पत्र मांगे जा रहे हैं जिसका नामांकन पत्र के निर्देश में कहीं कोई जिक्र नहीं है। इसे लेकर प्रत्याशी परेशान हैं और उन्हें बेवजह भागदौड़ करनी पड़ रही है। नामांकन दाखिल करने गए सुखपुरा के पतरू राजभर, लक्ष्मीनिया देवी, शिव बचन यादव, सुनील कुमार चौहान ने बताया कि निर्वाचन अधिकारी द्वारा हाई स्कूल का प्रमाण पत्र, कुटुंब रजिस्टर की नकल मांगी जा रही है। इसका औचित्य नहीं है, और न ही नामांकन पत्र के निर्देश में भी इसका जिक्र है। फिर भी निर्वाचन अधिकारी द्वारा उन्हें बेवजह परेशान किया जा रहा है।

chat bot
आपका साथी