विभाग का शिकंजा, आठ मिलरों ने जमा किए 3.70 करोड़

जागरण संवाददाता बलिया जिले में 16 मिलरों ने आठ करोड़ का चावल निर्धारित समय सीमा पर एफस

By JagranEdited By: Publish:Fri, 24 Sep 2021 05:41 PM (IST) Updated:Fri, 24 Sep 2021 05:41 PM (IST)
विभाग का शिकंजा, आठ मिलरों ने जमा किए 3.70 करोड़
विभाग का शिकंजा, आठ मिलरों ने जमा किए 3.70 करोड़

जागरण संवाददाता, बलिया : जिले में 16 मिलरों ने आठ करोड़ का चावल निर्धारित समय सीमा पर एफसीआई गोदाम में जमा नहीं किया था। इससे करीब आठ करोड़ का राजस्व घपला हुआ। विपणन विभाग के सख्त कदम उठाने पर आठ मिलरों ने अपने चावल की कीमत 3.70 करोड़ रुपये जमा कर दिया है, वहीं विभाग अन्य सात मिलरों से जमा कराने में जुट गया है। विभाग के सत्यापन में केवल आराध्या ग्लेरियस फूड्स बहादुरपुर कारी पर चावल नहीं मिला था, विभाग ने इनकी संपत्ति को जब्त करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। मिलरों को 31 अगस्त तक चावल एफसीआई गोदाम में हर हाल में जमा कर देना था। मिलरों ने तय सीमा के अंदर चावल जमा नहीं किया। धान खरीद के बाद मिलरों को कुटाई के लिए दिया जाता है। साथ ही निर्धारित समय में चावल एफसीआई गोदाम में जमा करना होता है। विपणन विभाग के सत्यापन में 16 मिलरों के पास चावल मिला है, इसके बाद विभाग ने करीब आठ करोड़ के राजस्व की वसूली में जुट गया है। जिला विपणन अधिकारी अविनाश सिग्रीवाल ने बताया कि आठ मिलरों ने जमा कर दिया है। अन्य सभी ने जमा करने का आश्वास दिया है। जिस मिलर के पास चावल नहीं मिला है, उसके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।

chat bot
आपका साथी