लचर प्रकाश व सफाई व्यवस्था पर नाराज हुए डीआरएम, दी चेतावनी

जागरण संवाददाता रसड़ा (बलिया) पूर्वोत्तर रेलवे वाराणसी मंडल के डीआरएम रामाश्रय पांडेय

By JagranEdited By: Publish:Fri, 03 Dec 2021 07:09 PM (IST) Updated:Fri, 03 Dec 2021 07:09 PM (IST)
लचर प्रकाश व सफाई व्यवस्था पर नाराज हुए डीआरएम, दी चेतावनी
लचर प्रकाश व सफाई व्यवस्था पर नाराज हुए डीआरएम, दी चेतावनी

जागरण संवाददाता, रसड़ा (बलिया) : पूर्वोत्तर रेलवे वाराणसी मंडल के डीआरएम रामाश्रय पांडेय ने अपनी टीम के साथ गुरुवार की देर शाम रसड़ा रेलवे स्टेशन का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने स्टेशन की साफ-सफाई व प्रकाश की लचर व्यवस्था पर नाराजगी जाहिर करते हुए मातहतों को सख्त चेतावनी दी। वहीं विभागीय अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा किए गए अच्छे कार्यों की सराहना भी की। रेलवे सलाहकार समिति के सदस्य नरेंद्र श्रीवास्तव ने बंद मालगोदाम की पुनस्र्थापना व पार्सल बुकिग केंद्र खोलने की मांग की। डीआरएम ने इस दिशा में आवश्यक पहल करने का आश्वासन दिया। एआरएम ज्ञानेश त्रिपाठी सहित स्टेशन अधीक्षक भोला प्रसाद, परिचालन प्रबंधक, वाणिज्य प्रबंधक सहित आरपीएफ प्रभारी आनंद सिंह मौजूद थे। इससे पहले डीआरएम ने इंदारा-फेफना दोहरीकरण कार्यो का निरीक्षण किया। फेफना जंक्शन पर यात्री सुविधाओं के बारे में जानकारी ली।

chat bot
आपका साथी