पंचायत भवन व शौचालय निर्माण बंद, भड़के डीपीआरओ

जागरण संवाददाता बलिया शासन की प्राथमिकता वाले कार्य पंचायत भवन व सामुदायिक शौचालयों की वास्

By JagranEdited By: Publish:Sun, 24 Oct 2021 06:22 PM (IST) Updated:Sun, 24 Oct 2021 06:22 PM (IST)
पंचायत भवन व शौचालय निर्माण बंद, भड़के डीपीआरओ
पंचायत भवन व शौचालय निर्माण बंद, भड़के डीपीआरओ

जागरण संवाददाता, बलिया : शासन की प्राथमिकता वाले कार्य पंचायत भवन व सामुदायिक शौचालयों की वास्तविक स्थिति जानने शनिवार को नगरा पहुंचे जिला पंचायत राज अधिकारी अजय कुमार श्रीवास्तव को त्रिलोकमंदा गांव में निर्माण कार्य ठप मिला। इस पर वह भड़क गए। पंचायत भवन का निर्माण कार्य सिर्फ नींव तक हुआ है। सामुदायिक शौचालय का भी निर्माण छत स्तर के बाद बंद कर दिया गया है। डीपीआरओ ने सचिव दिनेश कुमार सिंह व प्रधान को फटकार लगाई। चेतावनी दिया कि कार्य समय से पूरा नहीं हुआ तो कार्रवाई की जाएगी। ग्राम पंचायत पड़री में सामुदायिक शौचालय तो पूर्ण था कितु पंचायत भवन अधूरा पड़ा था। 10 लाख रुपये खर्च होने के बाद भी छत तक जोड़ाई नहीं हो पायी थी। मौके पर मोरंग बालू, गिट्टी व सरिया रखा हुआ था। डीपीआरओ ने ढेकवारी गांव पहुंच कर निर्माणाधीन सामुदायिक शौचालय व पंचायत भवन को भी देखा।

chat bot
आपका साथी