केंद्रीय मंत्री की घोषणाओं से गदगद हुए द्वाबावासी

जागरण संवाददाता, बैरिया (बलिया) : शनिवार को केंद्रीय राज्य मंत्री मनोज सिन्हा ने शनिवार को ब

By JagranEdited By: Publish:Sun, 04 Mar 2018 09:30 PM (IST) Updated:Sun, 04 Mar 2018 09:30 PM (IST)
केंद्रीय मंत्री की घोषणाओं से गदगद हुए द्वाबावासी
केंद्रीय मंत्री की घोषणाओं से गदगद हुए द्वाबावासी

जागरण संवाददाता, बैरिया (बलिया) : शनिवार को केंद्रीय राज्य मंत्री मनोज सिन्हा ने शनिवार को बैरिया में आयोजित होली मिलन समारोह में द्वाबा के लिए सौगातों की बरसात किए जाने से गदगद हैं। स्थिति यह है कि रविवार को चौक चौराहों पर यहां के लोग विधायक सुरेंद्र ¨सह, सांसद भरत ¨सह व मंत्री मनोज सिन्हा की प्रशंसा करते नहीं थक रहे हैं। एक तरफ आजादी के बाद पहली बार गंगा उस पार नौरंगा में डाकघर की स्थापना के बाद नौरंगावासियों में उत्सव जैसा माहौल है। आजादी के बाद उसे अभी तक नौरंगा, भुवाल छपरा के लोग बिहार के नैनीजोर व करनामेपुर डाकघरों पर आश्रित थे। वहीं दूसरी तरफ दियारांचल के दतहां, छपरा सारिब व नवका गांव में डाकघरों की स्थापना की घोषणा से वहां के लोगों में खुशी का माहौल है। बता दें कि बैरिया विधायक सुरेंद्र ¨सह द्वारा आयोजित होली मिलन में मनोज सिन्हा को बुलाने का एकमात्र उद्देश्य सुरेमनपुर रेलवे स्टेशन पर कुछ ट्रेनों का ठहराव स्वीकृत कराना था। जिसमें वह शत-प्रतिशत सफल हुए। लखनऊ मेल जो यहां के लोगों के लिए बहुत जरूरी थी। उसका ठहराव सुरेमनपुर में स्वीकृत हो गया। वहीं गोंदिया एक्सप्रेस का ठहराव भी 15 दिनों के भीतर स्वीकृत करने की घोषणा मंत्री ने की है। अगर पुरानी डीएमयू छपरा- वाराणसी के बीच चलाना संभव नहीं होगा तो नई डीएमयू ट्रेन छपरा- वाराणसी के बीच दी जाएगी। इससे द्वाबा क्षेत्र के बकुल्हा, सुरेमनपुर, दलछपरा, रेवती सहित अन्य ग्रामीण इलाकों को लाभ मिलेगा। दलछपरा रेलवे स्टेशन पर सुविधाओं को बढ़ाने की घोषणा भी श्रीनगर, दलछपरा, झरकटहां, रतीछपरा, देवपुर मठिया आदि गांवों के लोगों के सुखद अनूभुति दे गया।

chat bot
आपका साथी