चिकित्सकों ने डीएम को सौंपा ज्ञापन

जासं, बलिया : प्रांतीय चिकित्सा सेवा संघ के बैनर तले स्थानीय चिकित्सकों का एक प्रतिनिधि मंडल र

By JagranEdited By: Publish:Mon, 24 Sep 2018 07:29 PM (IST) Updated:Mon, 24 Sep 2018 07:29 PM (IST)
चिकित्सकों ने डीएम को सौंपा ज्ञापन
चिकित्सकों ने डीएम को सौंपा ज्ञापन

जासं, बलिया : प्रांतीय चिकित्सा सेवा संघ के बैनर तले स्थानीय चिकित्सकों का एक प्रतिनिधि मंडल रविवार को जिलाधिकारी से भेंट कर समस्याओं से संबंधित 17 सूत्रीय मांगपत्र सौंपा। संगठन के प्रांतीय आह्वान पर सौंपे गए मांग पत्र में चिकित्सा स्वास्थ्य सेवा संवर्ग के सभी रिक्त पदों पर चिकित्सकों की तैनाती किए जाने एवं उन्हें समयान्तर्गत पदोन्नति प्रदान करने के साथ ही सातवें वेतन आयोग की सिफारिशों को एक जनवरी 2016 से अन्य प्रदेशों की तर्ज पर लागू किए जाने की मांग की है। चिकित्सकों ने ओपीडी कार्य अवाधि सुनिश्चित करने व राजकीय अवकाशों पर चिकित्सकों को अवकाश दिए जाने तथा नान तथा नान प्रेक्टिस एलाउंस मूल वेतन 35 प्रतिशत अतिरिक्त दिए जाने के साथ ही राज्य की स्वास्थ्य सेवाओं और निजी क्षेत्र की स्वास्थ्य सेवाओं में व्याप्त अंतर समाप्त किए जाने, ग्रामीण क्षेत्रों में कार्यरत सरकारी चिकित्सकों को समुचित सुरक्षा और सम्मान दिए जाने के सापेक्ष विशेषज्ञता के लिये प्रशिक्षित किए जाने जाने के अवसर प्रदान करने की मांग की है। इस मौके पर डा.मिथिलेश कुमार, वीरेंद्र कुमार, शिव प्रसाद सहित अन्य चिकित्सक मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी