डेंगू को कोरोना न समझें, अवश्य कराएं जांच

डेंगू बुखार के लक्षण भी कोरोना की तरह ही हैं। हल्का-सा बुखार

By JagranEdited By: Publish:Mon, 13 Sep 2021 06:01 PM (IST) Updated:Mon, 13 Sep 2021 06:01 PM (IST)
डेंगू को कोरोना न समझें, अवश्य कराएं जांच
डेंगू को कोरोना न समझें, अवश्य कराएं जांच

जागरण संवाददाता, बलिया : डेंगू बुखार के लक्षण भी कोरोना की तरह ही हैं। हल्का-सा बुखार या शारीरिक दर्द कोविड-19 संक्रमण की तरफ किसी का भी ध्यान ले जा रहा है। चिकित्सक कहते हैं डेंगू में भी बुखार, शारीरिक दर्द के साथ अन्य लक्षण देखने को मिलते हैं। ऐसी स्थिति में मरीज को ज्यादा सतर्क रहने की जरूरत है। संभव है मरीज जिसे कोरोना के लक्षण समझ रहे हों, वो डेंगू का बुखार हो। बलिया में अब तक 15 डेंगू के मरीज मिले हैं। उनका उपचार जिला अस्पताल से ही चल रहा है। मरीज ओपीडी में दिखाने के बाद घर पर रह रहे हैं।

हर दिन ली जा रही मरीजों की रिपोर्ट

जिला मलेरिया अधिकारी सुनील कुमार ने बताया कि सभी मरीजों की रिपोर्ट हर दिन ली जा रही है। अभी तक उनमें डेंगू के कोई नए लक्षण नहीं मिले हैं। प्लेटलेट्स भी नियंत्रण में है। किसी का 80 हजार तो किसी का एक लाख से ऊपर प्लेटलेट्स है। अभी प्लेटलेट्स चढ़ाने की स्थिति में कोई मरीज नहीं है। लगभग सभी मरीजों को जोड़ों में दर्द के साथ बुखार आ रहा है। कैसे फलता है डेंगू

डेंगू एक मच्छर जनित बीमारी है। इसे हड्डी तोड़ बुखार भी कहा जाता है। यह मुख्य रूप से एडीज मच्छर के काटने से होता है। जब यह मच्छर किसी संक्रमित व्यक्ति को काटता है, तो मच्छर भी संक्रमित हो जाता है और फिर वह किसी अन्य स्वस्थ व्यक्ति को काटकर संक्रमित करता है। डब्ल्यूएचओ के मुताबिक तेज बुखार होना, आंखों में दर्द होना, जी मिचलाना, उल्टी, ग्लैंड्स में सूजन, शरीर पर रैशेज होना, जोड़ों में दर्द होना, गंभीर सिरदर्द, पेट में गंभीर दर्द, मसूड़ों से खून आना, थकान, उल्टी में खून आना आदि इसके मुख्य लक्षण हैं। --एडीज मच्छरों से बचाव के तरीके

एडीज मच्छरों को पनपने से रोकने के लिए आसपास के माहौल को साफ रखें। किसी भी ऐसी वस्तु जिसमें पानी इकट्ठा होने की आशंका हो, उसे खुला न छोड़ें या उल्टा करके रख दें। कूलर, पानी की टंकी, गमले आदि को हफ्ते में एक बार साफ करते रहें। घर के अंदर व बाहर मच्छरों को दूर रखने वाली चीजें जैसे रिपेलेंट्स, कीटनाशक आदि का इस्तेमाल करें। दिन के समय खासतौर से पूरी बाजू और टांगों को ढकने वाले कपड़े पहनें। अपने आसपास के लोगों को भी समझाएं।

chat bot
आपका साथी