चुनाव के मद्देनजर तेज हुई जिला बदर की कार्रवाई

जागरण संवाददाता बलिया जिला मजिस्ट्रेट अदिति सिंह ने आगामी विधान सभा चुनाव को देखते हुए जिला ब

By JagranEdited By: Publish:Wed, 01 Dec 2021 05:09 PM (IST) Updated:Wed, 01 Dec 2021 05:09 PM (IST)
चुनाव के मद्देनजर तेज हुई जिला बदर की कार्रवाई
चुनाव के मद्देनजर तेज हुई जिला बदर की कार्रवाई

जागरण संवाददाता, बलिया: जिला मजिस्ट्रेट अदिति सिंह ने आगामी विधान सभा चुनाव को देखते हुए जिला बदर की कार्रवाई तेज कर दी है। नवंबर से अब तक 33 गुंडा एक्ट के अभियुक्तों के खिलाफ कार्रवाई की गई है। वहीं 14 अभियुक्तों का नोटिस वापस भी लिया गया। बुधवार को 13 अभियुक्तों को जिला बदर किया गया है। जिलाधिकारी ने पुलिस की रिपोर्ट पर मुलायम यादव निवासी भरवलिया, खेजुरी, रंजीत राजभर निवासी बांसडीह, सोनू निवासी छोटकी सेरिया, पंकज यादव निवासी श्रीनगर, रेवती, सुनील राम निवासी प्रबोधपुर, हल्दी, छोटेलाल निवासी सुखपुरा, धर्मेंद्र सिंह निवासी पिपरापट्टी, पकड़ी, कमलेश राजभर निवासी भेडौरा, उभांव, गौतम सिंह निवासी आलेख टोला, बैरिया, मुकेश साहनी निवासी बसंतपुर, सुखपुरा, अविनाश निवासी बिठुवा उभांव, छटठू यादव निवासी शिवरामपुर, बांसडीह, सोनू सिंह निवासी प्रधानपुर रसड़ा को जिला बदर किया है। वहीं मेराजुद्दीन, अशरफ कुरैशी, अबरार निवासी सिकंदरपुर के खिलाफ जारी कारण बताओ नोटिस वापस लेने का निर्णय लिया है।

chat bot
आपका साथी