हाईटेंशन तार की चपेट में आया डीजे वाहन, युवक की मौत

गड़वार थाना क्षेत्र के इंदरपुर गांव में मंगलवार की देर

By JagranEdited By: Publish:Wed, 16 Jun 2021 05:25 PM (IST) Updated:Wed, 16 Jun 2021 05:25 PM (IST)
हाईटेंशन तार की चपेट में आया डीजे वाहन, युवक की मौत
हाईटेंशन तार की चपेट में आया डीजे वाहन, युवक की मौत

जागरण संवाददाता, इंदरपुर (बलिया) : गड़वार थाना क्षेत्र के इंदरपुर गांव में मंगलवार की देर रात डीजे वाहन में 11 हजार वोल्ट का करेंट उतरने से बबलू राजभर (25) की मौत हो गई। वहीं सोनू (22) गंभीर रूप से झुलस गया, उसका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। घटना से शादी-विवाह के खुशी का माहौल पल भर में गमगीन हो गया। कुछ ही पल में लाइट कट गई। अन्यथा और बड़ा हादसा हो सकता था।

चितबड़ागांव क्षेत्र के कारो गांव से बरात इंदरपुर के श्रीराम के यहां आई हुई थी। बारिश के चलते द्वारपूजा का कार्यक्रम देर से शुरू हुआ। शामियाना से रात करीब नौ बजे डीजे के साथ बरात कन्या पक्ष के दरवाजे तक जा रही थी। इसी बीच रास्ते में लटके 11 हजार वोल्ट के तार की चपेट में डीजे वाहन आ गया। इससे वाहन पकड़ कर साथ-साथ चल रहे गांव के दोनों युवक करेंट की चपेट में आ गए। कुछ ही पल में लाइट कटने से बड़ा हादसा टल गया। झुलसे दोनों युवकों को तत्काल अस्पताल ले जाया गया। जिला अस्पताल में सोनू ने दम तोड़ दिया। घटना के बाद बरात में अफरा-तफरी मच गई। मृतक की तीन वर्ष की बेटी है। परिवार में कोहराम मच गया। थाना प्रभारी राजीव कुमार सिंह ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है। संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी