तीसरी लहर से निबटने की तैयारी में जुटा जिला अस्पताल

कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर की तैयारी में जिला अस्पताल प्रशासन

By JagranEdited By: Publish:Mon, 17 May 2021 06:39 PM (IST) Updated:Mon, 17 May 2021 06:39 PM (IST)
तीसरी लहर से निबटने की तैयारी में जुटा जिला अस्पताल
तीसरी लहर से निबटने की तैयारी में जुटा जिला अस्पताल

जागरण संवाददाता, बलिया : कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर की तैयारी में जिला अस्पताल प्रशासन जुट गया है। आपातकालीन बिल्डिग में 50 बेड का इंटीग्रेटेड वार्ड तैयार हो रहा है। इसकी तैयारी जोर-शोर से चल रही है। इसके तैयार होने से जिला अस्पताल में आने वाले सभी मरी•ाों का आपातकालीन कक्ष में प्राथमिक उपचार होगा। साथ ही मरीज की कोविड सैंपलिग भी होगा। पाजिटिव पाए जाने पर मरीज को तत्काल एल-1 भेजा जाएगा। किसी मरीज की रिपोर्ट निगेटिव आती है और उसमें कोविड के लक्षण सांस लेने में तकलीफ, दम फूलना, सर्दी खांसी आदि है तो उसे इंटीग्रेटेड वार्ड में भर्ती किया जाएगा। मरीज की जांच रिपोर्ट निगेटिव आती है और उसमें कोविड का लक्षण नहीं दिखता तो उसे अस्पताल की नई बिल्डिग स्थित वार्ड में भर्ती किया जाएगा। इसमें करीब 195 बेड हैं। सोमवार को नोडल डॉ. मिथलेश सिंह व डॉ. विनेश कुमार ने इमरजेंसी बिल्डिग का जायजा लिया। साथ ही कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में किसी भी परिस्थिति से निपटने की तैयारी में अस्पताल प्रशासन लग गया है। अस्पताल में आक्सीजन की कमी नहीं है, सिलेंडर पर्याप्त है। बेडों की संख्या बढ़ाई जा रही है। पहले इमरजेंसी बिल्डिग के मेडिकल व इमरजेंसी वार्ड लेकर 30 बेड थे। अब कुल 50 बेड हो गए है। इसमें सिर्फ कोविड के संदिग्ध मरीजों का उपचार होगा। जरूरत पड़ने पर द्वितीय तल पर भी 20 बेड़ रिजर्व रखा जाएगा।

chat bot
आपका साथी